राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान हाईकोर्ट के नए सीजे बने जस्टिस एमएम श्रीवास्तव - राजस्थान हाईकोर्ट

केन्द्र सरकार के विधि व न्याय विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे पद पर नियुक्त किया है.

Justice MM Srivastava,  MM Srivastava becomes new CJ
राजस्थान हाईकोर्ट के नए सीजे बने जस्टिस एमएम श्रीवास्तव.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 10:29 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 11:21 PM IST

जयपुर.केन्द्र सरकार के विधि व न्याय विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे पद पर नियुक्त किया है. वहीं, राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जस्टिस विजय विश्नोई को गोहाटी हाईकोर्ट व जस्टिस अरुण भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट का सीजे भी नियुक्त किया है.

सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई डीवाई चन्द्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने दिसंबर महीने में सीजे पद पर नियुक्ति के लिए जस्टिस श्रीवास्तव के नाम की अनुशंसा की थी. इसके अलावा जस्टिस विजय विश्नोई को गोहाटी हाईकोर्ट व जस्टिस अरुण भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट का सीजे बनाए जाने की भी अनुशंसा की थी.

पढ़ेंः Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 9 नए जज, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

राजस्थान हाईकोर्ट में सीजे का पद पूर्व सीजे जस्टिस एजी मसीह के सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त होने के बाद से खाली चल रहा था. इसके बाद से ही श्रीवास्तव ही एक्टिंग सीजे का कार्यभार संभाल रहे थे. जस्टिस एमएम श्रीवास्तव 18 अक्टूबर 2021 को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर होकर नियुक्त हुए थे. वहीं, जस्टिस विजय बिश्नोई व जस्टिस अरुण भंसाली को राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर 8 जनवरी 2013 को नियुक्त किया गया था. केन्द्र सरकार के विधि व न्याय विभाग ने जारी आदेश में राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे के पद पर जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को नियुक्त किया है.

Last Updated : Feb 2, 2024, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details