कांकेर: नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई की ट्रेनिंग देने वाला देश का सबसे बड़ा ट्रेंनिग सेंटर जंगल वॉरफेयर कॉलेज है. यहां इन दिनों प्रदेश और कांकेर जिले के अंदरुनी क्षेत्रों के युवक युवतियों को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वे देश सेवा के लिए आर्मी और पुलिस में भर्ती हो सकें. पिछले 8 महीने से जंगलवार कॉलेज में निःशुक्ल ट्रेंनिग दी जा रही है. कांकेर जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के युवक युवतियां भी ट्रेंनिग लेकर भर्ती की तैयारियां कर रहे हैं.
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार पहल: छत्तीसगढ़ में आज भी बहुत से युवाओं को नौकरियों की तलाश है. युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा सहित अन्य भर्ती प्रक्रियाओं से गुजर रहे हैं, लेकिन बेहतर मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण युवा पिछड़ते जा रहे है. आर्थिक तंगी, संसाधनों की कमी इनकी नौकरियों के बीच रोड़ा बनती जा रही है. ऐसे में युवाओं की हौसला अफजाई के लिए जंगलवार वॉरफेयर कॉलेज में निशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है.
ग्रामीण इलाकों के युवाओं को मिल रही फ्री ट्रेनिंग: ग्रामीण इलाकों के युवा पुलिस, आर्मी, अग्निवीर जैसे जगहों पर पहुंच कर देश की सेवा करना चाहते हैं. इनके पास तैयारी करने के लिए बेहतर ग्राउंड सहित अन्य संसाधन नहीं हैं. सुविधा नहीं मिलने के कारण ये बार-बार चूक जाते हैं. ऐसे में युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए जंगल वॉरफेयर कॉलेज ने यह कदम उठाया है. खास बात यह है कि जवान कॉलेज के ग्राउंड और संसाधनों का इस्तेमाल कर युवाओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं.
कितने नौजवानों को हुआ फायदा ? : जंगल वॉरफेयर कॉलेज में पदस्थ डीएसपी अमर सिंह कुर्रे ने बताया कि जंगलवार कॉलेज में बहुत से जवान ट्रेनिंग के लिए पहुंचते हैं. बस्तर फाइटर के जवानों ने भी यहीं से ट्रेनिंग ली. आज वह नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं. बस्तर फाइटर के जवानों को ट्रेनिंग के दौरान जवानों को आर्थिक परेशानियों से जूझते देखा गया. इसलिए सोचा कि क्यों ना ऐसे युवाओं को भी ट्रेन किया जाए जो आर्थिक रूप से कमजोरी के कारण भर्ती प्रक्रियाओं से वंचित हो जाते हैं.