उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में राह चलती लड़कियों को छेड़ना शोहदे को पड़ा भारी, जूडो प्लेयर बहनों ने लात-घूसों से उतारा भूत - Haldwani molester beaten up - HALDWANI MOLESTER BEATEN UP

Judo player sisters beat up molester in Haldwani हल्द्वानी जूडो कराटे प्लेयर दो बहनों ने उनसे छेड़खानी करने वाले शोहदे की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. अभी तक न तो पिटने वाले ने और ही दोनों बहनों ने पुलिस में कंप्लेंट की है. पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि तहरीर आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

HALDWANI MOLESTER BEATEN UP
हल्द्वानी अपराध समाचार (Photo- ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2024, 2:09 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 6:05 PM IST

हल्द्वानी: हल्द्वानी में लगातार छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. महिला अपराध रोकने के लिए पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है. उसके बावजूद भी महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की ठंडी सड़क से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सड़क से गुजर रही दो बहनों से मनचलों ने छेड़खानी कर दी. फिर क्या दोनों बहनें मनचलों पर टूट पड़ीं. बहनों ने लात घूसों से उनकी जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

हल्द्वानी में राह चलती लड़कियों को छेड़ना शोहदे को पड़ा भारी (video- ETV Bharat)

जूडो कराटे प्लेयर बहनों को छेड़ना युवक को पड़ा भारी: बुधवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र की ठंडी सड़क पर कार सवार शोहदों ने दो बहनों के साथ छेड़छाड़ की थी. इन सब घटनाओं के बीच जूडो कराटे खिलाड़ी बहनों ने बहादुरी का परिचय देते हुए मनचलों को सबक सिखाया है. ठंडी सड़क पर खिलाड़ी बहनें अपनी एक दोस्त के संग जा रही थीं. तभी मनचलों ने उनसे छेड़छाड़ की कोशिश की.

दो बहनों ने छेड़छाड़ करने वाले की कर दी धुनाई: फिर क्या था खिलाड़ी बहनों ने अपने तेवर दिखाए और एक मनचले की धुनाई लगा दी. उसे जमकर लात घूंसे जड़े. सड़क पर मनचले की पिटाई देख लोगों की भीड़ जुट गई. हर कोई बेटियों के साहस और बहादुरी की तारीफ करने लगा.

पुलिस क्षेत्राधिकार नितिन लोहनी का कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. किसी की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 5, 2024, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details