नई दिल्ली:अलगाववादी नेता यासीन मलिक से जुड़ी एनआईए की याचिका पर सुनवाई करने से एक जज ने खुद को अलग कर लिया है. ये मामला जस्टिस प्रतिभा सिंह की बेंच में लिस्टेड था. अब इस मामले की अगली सुनवाई 9 अगस्त को उस बेंच के समक्ष लिस्ट होगी जिस बेंच के सदस्य जस्टिस अमित शर्मा नहीं होंगे.
गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत यासीन मलिक के लिए मौत की सजा की मांग करने वाली एनआईए की अपील पर सुनवाई से जस्टिस अमित शर्मा खुद को अलग किया है. उन्होंने 2010 में एनआईए की ओर से बतौर अभियोजक काम किया था. इस वजह से मामले की सुनवाई से हटे हैं.
बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील की है. इस आदेश के मुताबिक, यासीन मलिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. यासीन मलिक हत्या और टेरर फंडिंग के मामले में दोषी करार हो चुका है.
इससे पहले, मलिक ने दावा किया था कि वह हृदय और किडनी की गंभीर समस्याओं से पीड़ित हैं और उसे इलाज के लिए एम्स में स्थानांतरित किया जाए. पिछली सुनवाई पर अदालत ने जेल प्रशासन को मलिक के स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड पेश करने का निर्देश दिया था. यासीन मलिक ने एम्स या जम्मू-कश्मीर के किसी निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में रेफर करने का निर्देश देने की मांग की थी.
जवानों की हत्या में शामिल रहा है यासीन मलिक
बता दें कि, हाईकोर्ट ने एनआईए की याचिका पर सुनवाई करते हुए 29 मई 2023 को यासीन मलिक को नोटिस जारी किया था. सुनवाई के दौरान एनआईए की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था, "ट्रायल कोर्ट ने यासीन मलिक के ऊपर लगे आरोपो को सही पाया था. उन्होंने कहा था कि यह अजीब है कि कोई भी देश की अखंडता को तोड़ने की कोशिश करे और बाद में कहे कि मैं अपनी गलती मानता हूं और ट्रायल का सामना न करे. यह कानूनी रुप से सही नहीं है. उन्होंने कहा था कि एनआईए के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि मलिक ने कश्मीर के माहौल को बिगड़ने की कोशिश की."