राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर पुलिस और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई: 3 किलो 170 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - 2 smugglers arrested with opium - 2 SMUGGLERS ARRESTED WITH OPIUM

अजमेर जिला पुलिस और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में 2 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से कुल 3 किलो 170 ग्राम अवैध अफीम जब्त की गई है.

Two smugglers arrested with illegal opium
अवैध अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 8, 2024, 4:30 PM IST

Updated : May 8, 2024, 6:07 PM IST

अवैध अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर.जिला पुलिस और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में राजसमंद से आ रही बस की चेकिंग के दौरान दो जनों को 3 किलो 170 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी राजसमंद जिले के कांवरिया क्षेत्र के निवासी हैं.' पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

अजमेर जिला पुलिस कप्तान देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए विशेष टीम गठित की गई थी. टीम में जिला पुलिस और एटीएस के अधिकारी शामिल हैं. एसपी ने बताया कि मंगलवार देर रात गेगल टोल नाके के समीप यह टीम काम कर रही थी. इस दौरान राजसमंद से आने वाली एक बस को रुकवाया और यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई. इस दौरान दो जनों के पास अवैध अफीम पाई गई. इनमें एक जने के पास 2 किलो और दूसरे के पास 1 किलो 70 ग्राम अफीम बरामद की गई. दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया. वहीं गेगल थाने में दोनों आरोपियों से अफीम के बारे में पूछताछ की गई. उनके पास अफीम को लेकर कोई परमिट नहीं था.

पढ़ें:11 किलो अफीम का दूध, 630 ग्राम निर्मित अफीम व 19 लाख नकद सहित आरोपी गिरफ्तार - Illegal Opium Milk And Cash Seized

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार:एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि अफीम तस्करी के आरोप में रोशन कीर और प्रकाश बंजारा को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों से अफीम की तस्करी और डिलीवरी को लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि अफीम की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए है. आरोपी जिस तरह से अफीम बस में लेकर जा रहे थे, उससे लग रहा है कि यह दोनों आरोपी पहले भी अफीम की तस्करी कर चुके हैं.

Last Updated : May 8, 2024, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details