राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेनेटरी नैपकिन कालाबाजारी मामला : पुलिस ने नोएडा से दो युवकों किया गिरफ्तार - Sanitary Napkins black marketing - SANITARY NAPKINS BLACK MARKETING

कांग्रेस सरकार के समय बनाई गई नि:शुल्क सेनेटेरी नैपकिन वितरण की 'उड़ान योजना' के नैपकिन बाजार में कालाबाजारी में पकड़े गए थे. पुलिस ने इस मामले में अब नोएडा से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में सख्त एक्शन के मोड में है. अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Sanitary Napkins black marketing
सेनेटरी नैपकिन कालाबाजारी (photo etv bharat jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 12:39 PM IST

जोधपुर.महिलाओं और युवतियों के लिए बनाई गई उड़ान योजना के नैपकिनों की कालाबाजारी मामले में बासनी थाना पुलिस नोएडा तक पहुंच गई है. पुलिस ने इस मामले में नोएडा व हाथिन (हरियाणा) के दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस का मानना है कि सरकार द्वारा नि:शुल्क दिए जाने वाले नैपकिन को महंगी कंपनी के नाम से पैकिंग कर बेचने का मामला था. इस कालाबाजारी का आंकड़ा करोड़ों रुपए तक का हो सकता है. इस मामले को लेकर भजनलाल शर्मा सरकार ने भी गंभीरता दिखाई थी. इसके बाद पुलिस लगातार छानबीन में लगी हुई है. थानाधिकारी शफीक मोहमद ने बताया कि इस कालाबाजारी मामले में नोएडा निवासी मिहिरकांत झा पुत्र कलानाथ झा और हरियाणा के हाथिन निवासी इमरान पुत्र इशब मेव को गिरफ्तार कर किया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद सरकारी नैपकिन की कालाबाजारी गिरोह की चेन का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है. इसमें कई सरकारी कर्मचारी, व्यापारी व कम्पनी के प्रतिनिधियों के नाम उजागर हो सकते हैं.

पढ़ें: गहलोत राज में मुफ्त मिलने वाले सैनेट्री नैपकिन बाजार में जा रहे बिकने, ट्रक पकड़ा तो हुआ खुलासा

उल्लेखनीय है कि इससे बहले बासनी पुलिस ने सेनेटरी नैपकिन को ले जा रहे ट्रक ड्राइवर कैलाश को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसकी ट्रक में नैपकिन भरवाने वाले पोकरण के ऊजला निवासी जगदीश पुत्र सुरजदान चारण (38) को गिरफ्तार किया था. इस मामले में अब तक कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अभी इस गिरोह का मुख्य सरगना रघुवीर सिंह पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

21 मई को सीजीएसटी ने पकड़ा था ट्रक: 21 मई की रात को सीजीएसटी विभाग ने सांगरिया के पास नाकाबंदी के दौरान हरियाणा जा रहे ट्रक को रुकवाया था. ट्रक में राजस्थान सरकार की और से मुफ्त वितरित होने वाले उड़ान योजना के सेनेटरी नैपकिन भरे थे. गिनती में कुल एक लाख 70 हजार नैपकिन निकले. विभाग की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया था. तब राज्य से बाहर ले जाकर पैकिंग बदलकर बेचने का खुलासा हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details