जोधपुर.महिलाओं और युवतियों के लिए बनाई गई उड़ान योजना के नैपकिनों की कालाबाजारी मामले में बासनी थाना पुलिस नोएडा तक पहुंच गई है. पुलिस ने इस मामले में नोएडा व हाथिन (हरियाणा) के दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस का मानना है कि सरकार द्वारा नि:शुल्क दिए जाने वाले नैपकिन को महंगी कंपनी के नाम से पैकिंग कर बेचने का मामला था. इस कालाबाजारी का आंकड़ा करोड़ों रुपए तक का हो सकता है. इस मामले को लेकर भजनलाल शर्मा सरकार ने भी गंभीरता दिखाई थी. इसके बाद पुलिस लगातार छानबीन में लगी हुई है. थानाधिकारी शफीक मोहमद ने बताया कि इस कालाबाजारी मामले में नोएडा निवासी मिहिरकांत झा पुत्र कलानाथ झा और हरियाणा के हाथिन निवासी इमरान पुत्र इशब मेव को गिरफ्तार कर किया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद सरकारी नैपकिन की कालाबाजारी गिरोह की चेन का पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है. इसमें कई सरकारी कर्मचारी, व्यापारी व कम्पनी के प्रतिनिधियों के नाम उजागर हो सकते हैं.