12वीं पास के लिए नौकरी, आवास मित्र बनकर कमाएं पैसे, इस तारीख से पहले करें अप्लाई - Awas Mitra - AWAS MITRA
Chhattisgarh Job, Awas Mitra after 12th apply छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब ना सिर्फ मकान जल्दी बनेंगे बल्कि इससे कई युवाओं को नौकरी भी मिलेगी. पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास मित्रों की नियुक्ति की जा रही है. आवास मित्र बनने के लिए 12वीं पास, बीई पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. Jagdalpur Awas Mitra
जगदलपुर:प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को टेक्नीकल गाइडेंस और सामग्री की उपलब्धता में सहायता के लिए आवास मित्रों की नियुक्ति की जा रही है. इसके लए हर क्लस्टर में आवेदन लिए जा रहे हैं. जगदलपुर में आवास मित्र- -समर्पित मानव संसाधन के चयन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय बस्तर, जगदलपुर में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस https://bastar.gov.in पर पूरी डीटेल देख सकते हैं.
आवास मित्र के लिए ऐसे भेजे एप्लीकेशन:आवास मत्र समर्पित मानव संसाधन के चयन के लिए अभ्यर्थी स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते हैं. 9 सितंबर 2024 शाम 5 बजे तक आवेदन लिए जाएंगे. इसके बाद भेजने वाले आवेदन को मान्य नहीं माना जाएगा.
आवास मित्र के लिए क्वॉलिफिकेशन और शैक्षणिक योग्यता:12वीं पास, बीई, डिप्लोमा पास, बेरोजगार युवा अभ्यर्थी आवास मित्र के लिए पात्र होंगे. बीई सिविल और डिप्लोमा सिविल एमए (ग्रामीण विकास) पास अभ्यर्थियों के नामों पर भी विचार किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम के क्लस्टर में नियुक्ति दी जाएगी. इसके लिए पूर्व आवास मित्र, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य, बेयर फुट टेक्नीशियन, बैंक सखी का भी चयन किया जा सकता है.
12वीं में नंबर के आधार पर चयन:अभ्यर्थी का चयन 12वीं में पास अंकों के मैरिट के आधार पर किया जाएगा. 12वीं में कम से कम 65 अंक, बीई डिप्लोमा-15 अंक, आवास मित्र- 20 अंक, बेयर फुट टेक्नीशियन- 10 अंक. महिला स्व सहायता समूह और बैंक सखी- 10 अंक मिलेगा.
आवास मित्र को इंसेन्टिव: आवास मित्र को प्रति प्रधानमंत्री आवास पूरा होने पर 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. 12 माह के भीतर आवास का काम पूरा करना होगा. 12 महीने के बाद भी यदि आवास पूरा नहीं होता है तो हर तिमाही में प्रोत्साहन राशि में से 100 रुपये काटे जाएंगे. आवास की क्वॉलिटी, जियो टैगिंग और छत की ढलाई होने पर 300 रुपये प्रति आवास मिलेगा. 400 रुपये दरवाजा, खिड़की, प्लास्टर पोताई के बाद मिलेगा.