गया:बिहार के गया में 12 नवंबर को रोजगार मेला लगेगा. इस रोजगार मेले में दिल्ली की कंपनी गया जिले में ही रोजगार का मौका देगी. खास बात यह है, कि 60 वर्ष तक की उम्र के लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. डेल्हीवेरी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी द्वारा 12 नवंबर को गया-बोधगया रोड में स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय के प्रांगण में रोजगार मेला लगाया जाएगा.
डिलीवरी ब्वाॅय के लिए ली जाएगी बहाली:दिल्ली की कंपनी के द्वारा डिलीवरी ब्वाॅय के लिए भर्ती की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता 10वीं या 12वीं उतीर्ण की होनी चाहिए. डिलीवरी ब्वाॅय के पद पर रोजगार पाने के लिए अभ्यर्थियों के पास बाइक ड्राइविंग का लाइसेंस और मोबाइल फोन का होना अनिवार्य है. इस रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को गया जिले में रोजगार करने का मौका मिलेगा. दिल्ली की कंपनी 12 नवंबर को रोजगार मेला लगाएगी, जिसमें कम से कम 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है.
18-60 वर्ष की उम्र के बेरोजगार कर सकते हैं आवेदन: खास बात यह है, कि 18 से 60 वर्ष की उम्र के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं. इस तरह यदि किसी की उम्र 60 वर्ष की भी है, तो उन्हें भी रोजगार का मौका मिलेगा. उन्हें दिल्ली की इस कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के लिए काम करने का मौका होगा. अच्छी खबर यह है, कि गया में ही इन्हें रोजगार करने का मौका मिलेगा. विशेेषकर गया के निवासियों के लिए यह सुनहरे मौके के समान है, क्योंकि बहाली के बाद अपने जिले में उन्हें यह रोजगार का अवसर है.
10 से 16 हजार तक वेतन:डिलीवरी ब्वॉय के लिए काम के लिए आकर्षक वेतन भी है. 10 हजार से शुरू होकर 16 हजार का आकर्षक वेतन होगा. साथ ही पीएफ- ईएसआईसी प्रदान की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा साथ रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं. वही, रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को एनसीएस पोर्टल पर निबंधन करना अनिवार्य है. जिन अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन नहीं है, वे नियोजनालय पहुंचकर निबंधन कर सकते हैं. इस रोजगार मेले की सारी प्रक्रिया निशुल्क है.