दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव 2024: काउंसलर के 42 पदों की मतगणना जारी, 12 सीटों पर एबीवीपी ने दर्ज की जीत - JNU student union elections 2024 - JNU STUDENT UNION ELECTIONS 2024

JNU student union elections 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव 2024 के लिए मतदान के बाद शनिवार को इसकी मतगणना शुरू हो गई. इनमें काउंसलर के 42 पदों में 18 के परिणाम भी सामने आ गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

counting of votes continues for JNU student union elections 2024
counting of votes continues for JNU student union elections 2024

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 23, 2024, 3:50 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 9:08 PM IST

जेएनयू में मतगणना जारी

नई दिल्ली:जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में काउंसलर पदों पर हुए मतदान की मतगणना शनिवार सुबह शुरू हो गई. दोपहर दो बजे तक सात स्कूलों के 18 काउंसलर पदों के परिणाम भी घोषित हो चुके हैं. जिनमें से 12 पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, जबकि तीन पर एसएफआई, एक पर एनएसयूआई, एक पर बापसा और एक पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने परचम लहराया है.

काउंसलर पदों पर जीत से उत्साहित दिखे एबीवीपी कार्यकर्ता

एबीवीपी ने संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज (एसएसआईएस) की तीनों, स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टेमेटिक साइंसेज (एससीएसएस) की तीनों, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग (एसई) की चारों, स्कूल ऑफ एनवायरनमेंटल स्टडीज (एसईएस) की दो में से एक और स्कूल ऑफ कंप्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंसेज (एससीआईएस) की एक सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं, एनएसयूआई ने एसईएस की एक सीट पर जीत दर्ज की है.

काउंसलर पदों पर जीत से उत्साहित दिखे एबीवीपी कार्यकर्ता

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात तक काउंसलर पदों की मतगणना पूरी होने के बाद केंद्रीय पैनल के चारों पदों की मतगणना शुरू होगी. इसके बाद रविवार दोपहर तक सेंट्रल पद के परिणाम आने की पूरी संभावना है. फिलहाल काउंसलर के बचे हुए 24 पदों के लिए मतगणना जारी है. जेएनयू में 13 स्कूल में काउंसलर की कुल 42 सीटें हैं. वहीं जेएनयू के केंद्रीय पैनल के चारों पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी हार जीत का परिणाम रविवार दोपहर तक आएगा. मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और यूनाइटेड लेफ्ट यानी की चारों वामपंथी छात्र संगठनों एसएफआई, डीएसएफ, आइसा और एआईएसएफ के गठबंधन से है.

इसके अलावा अध्यक्ष पद पर अन्य छात्रसंघ संगठनों जैसे बापसा, एनएसयूआई, छात्र राजद, समाजवादी छात्र सभा और दिशा छात्र संगठन के प्रत्याशियों ने भी चुनाव लड़ा है. वहीं कई निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं. बता दें कि जेएनयू छात्रसंघ चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहे इस चुनाव पर सबकी पैनी नजर है. एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया सहसंयोजक अंबुज मिश्र का कहना है इस बार हमें काफी उम्मीद है कि हमारे पक्ष में अच्छा परिणाम आएगा. हम केंद्रीय पैनल में भी एक दो सीट जीतने के साथ, काउंसलर के पदों पर भी अच्छी संख्या में जीत दर्ज करेंगे.

यह भी पढ़ें-जेएनयू में प्रेजिडेंशल डिबेट में ABVP ने नए हॉस्टल बनवाने का तो लेफ्ट ने किया स्कॉलरशिप बढ़वाने का वादा

थोड़ी देर रुकी मतगणना: एबीवीपी की जेएनयू इकाई के मंत्री विकास पटेल ने बताया कि स्कूल ऑफ नैनो साइंस में थोड़ी देर के लिए मतगणना को अभी रोकना पड़ा. इसके पीछे कारण यह रहा है कि कल मतदान के समय चुनाव समिति के सदस्य कुछ बैलेट पेपर पर अपने हस्ताक्षर करना भूल गए थे, जिसकी वजह से अब उन बैलेट पेपर को वैध माना जाए या नहीं माना जाए इसको लेकर के मतगणना रुकी. बिना हस्ताक्षर के बैलेट पेपर की गिनती को लेकर निर्णय करने के लिए चुनाव समिति अध्यक्ष और अन्य सदस्य विचार विमर्श कर रहे हैं निर्णय होने के बाद मतगणना शुरू होगी.

यह भी पढ़ें-जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: प्रेजिडेंशल डिबेट में गूंजा फिलिस्तीन-यूक्रेन का भी मुद्दा, पढ़ें किसने क्या कहा

Last Updated : Mar 23, 2024, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details