झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झामुमो कार्यकर्ताओं का रांची आना शुरू, शिबू सोरेन आवास पर जलपान की व्यवस्था, दिशोम गुरु के कार्यक्रम में शामिल होने पर संशय - JMM Ulgulan Nyaya Maharally - JMM ULGULAN NYAYA MAHARALLY

झामुमो की उलगुलान न्याय महारैली से उत्साहित झामुमो कार्यकर्ताओं का रांची आना शुरू हो गया है. मंत्री, विधायक शिबू सोरेन आवास पहुंच रहे हैं. वहीं सभी की जलपान की व्यवस्था की गई है.

JMM Ulgulan Nyaya Maharally
JMM Ulgulan Nyaya Maharally

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 21, 2024, 11:51 AM IST

Updated : Apr 21, 2024, 12:08 PM IST

झामुमो कार्यकर्ताओं का रांची आना शुरू

रांची: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा की उलगुलान न्याय महारैली आज रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित की जायेगी. इस महारैली में भाग लेने के लिए इंडिया ब्लॉक के सभी बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है. उलगुलान महारैली में भाग लेने के लिए इंडिया ब्लॉक पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता रांची पहुंचने लगे हैं.

कार्यकर्ताओं के साथ झारखंड सरकार के मंत्रियों और विधायकों का शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास पहुंचना शुरू हो गया है. सभी ने शिबू सोरेन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और फिर जलपान किया.

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि आज की महारैली कोई आम या चुनावी महारैली नहीं है, बल्कि यह तानाशाही सरकार से देश को मुक्ति दिलाने की रैली है. यह बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर द्वारा बनाए गए भारत के संविधान को बचाने के लिए एक मेगा रैली है. यह झारखंड की जनता की आकांक्षाओं को आवाज देने वाली महारैली है.

उन्होंने कहा कि प्रभात तारा मैदान से देशभर के विपक्षी नेताओं की साझा आवाज बुलंद की जायेगी. इस मेगा रैली में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी मौजूद रहेंगे और जनता को बताएंगे कि केंद्र की बीजेपी सरकार किस तरह तानाशाही पर उतर आई है. संविधान बचाना, बीजेपी की समाज को बांटने की नीति, वन अधिकार कानून में बदलाव, किसानों को एमएसपी, महंगाई, बेरोजगारी आदि तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिनके खिलाफ उलगुलान होगा.

शिबू सोरेन उलगुलान न्याय महारैली में होंगे शामिल!

इन सबके बीच बड़ा सवाल यह है कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद और जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन उलगुलान महारैली के मंच पर होंगे? इस सवाल का जवाब पार्टी की ओर से अभी तक सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है. उम्र संबंधी बीमारियों और खराब स्वास्थ्य के कारण पार्टी इस बात पर विचार कर रही है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन को महारैली के मंच पर लाया जाए या नहीं?

ईटीवी भारत को अपने विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिबू सोरेन कुछ पल के लिए महारैली के मंच पर रहेंगे, इस दौरान वह महारैली के मंच से राज्य और देश की जनता को जोहार करेंगे. फिर वे झामुमो और इंडिया ब्लॉक के अब तक घोषित उम्मीदवारों को मंच से जीत का आशीर्वाद देंगे.

ये नेता होंगे शामिल

आयोजकों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता राजद के तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सीपीआई (एमएल) के दीपांकर भट्टाचार्य, आप नेता संजय सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मौजूद रहेंगे. उलगुलान न्याय महारैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रतिनिधि के तौर डेरेक ओ ब्रायन मौजूद और शिवसेना उद्धव ठाकरे से प्रियंका चतुर्वेदी रहेंगे.

यह भी पढ़ें:JMM की उलगुलान महारैली: रांची में आज होगा इंडिया ब्लॉक के नेताओं का महाजुटान, राहुल गांधी और लालू यादव के साथ कल्पना सोरेन भरेंगी हुंकार - JMM Ulgulan Maharally

यह भी पढ़ें:सीएम चंपाई सोरेन ने उलगुलान महारैली की तैयारियों का लिया जायजा, कहा- झारखंड की धरती से तानाशाह सरकार के खिलाफ दिया जाएगा संदेश - Ulgulan Nyaya Maharally In Ranchi

यह भी पढ़ें:विपक्ष के उलगुलान रैली का जवाब देने में जुटी बीजेपी, पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं का जल्द होगा झारखंड दौरा - BJP on Ulgulan rally

Last Updated : Apr 21, 2024, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details