झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में भी सड़क पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - ED questioning CM Hemant Soren

JMM workers protest in Jamshedpur. सीएम आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के विरोध में जमशेदपुर में सत्तारूढ़ झामुमो ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. झामुमो नेताओं का कहना है कि जो लोग करोड़ों का घोटाला कर देश छोड़कर भाग गये, पहले भाजपा समर्थकों को उनका हिसाब देना चाहिए.

JMM workers protest in Jamshedpur
JMM workers protest in Jamshedpur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2024, 6:57 PM IST

झामुमो कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

जमशेदपुर: झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर में ईडी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. झामुमो का युवा मोर्चा ने भी साकची गोलचक्कर पर ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाये. एक तरफ ईडी रांची में मुख्यमंत्री आवास जाकर हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है, वहीं दूसरी तरफ राज्य भर में जेएमएम नेताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. झामुमो कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब-जब मोदी को डर लगता है, तब-तब वह ईडी-ईडी करते हैं.

जमशेदपुर में जेएमएम नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. इसमें झामुमो नेता सह पूर्व सांसद सुमन महतो, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बब्बन राय समेत पार्टी के सभी मोर्चा व प्रकोष्ठों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. युवा मोर्चा के अध्यक्ष बब्बन राय ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री गलत हैं तो उन्हें जेल भेजें, डराएं नहीं. केंद्र सरकार द्वारा गैर भाजपा सरकार को परेशान किया जा रहा है, जिससे राज्य का विकास प्रभावित हो रहा है.

'भगोड़ों को पकड़े सरकार': झामुमो नेताओं ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर सरकार को इतनी ही चिंता है तो भगोड़े ललित मोदी, नीरव मोदी जैसे धोखेबाजों को गिरफ्तार करे. देश में जहां भी गैर-भाजपा सरकार है, वहां नेताओं और मंत्रियों को ईडी और सीबीआई के माध्यम से परेशान करने की कोशिश की जा रही है. जो भ्रष्ट नेता इनकी शरण लेते हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती और जो केंद्र सरकार या भाजपा का विरोध करते हैं, उन पर सीबीआई और ईडी के छापे पड़वाए जाते हैं. झामुमो नेताओं ने कहा है कि अगर ईडी ने दोबारा मुख्यमंत्री को परेशान किया, तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी और ईडी को करारा जवाब दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details