रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर दौरे के को लेकर दूसरे दिन भी सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधना जारी रखा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कैंप कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी की ओर से कई बातों को रखा.
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करमा पर्व पर तो राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं. लेकिन जिन सरना धर्मावलंबियों का यह त्योहार है उनके लिए सरना धर्म कोड पर एक शब्द नहीं कहा. नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की वैशाखी पर टिकी केंद्र की सरकार जातीय जनगणना पर मौन हो जाती है. अपनी राजनीति चमकाने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा को ताक पर रखकर सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंच गए.
प्रधानमंत्री के मंच पर प्रोटोकॉल की अनदेखी
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जमशेदपुर में सरकारी कार्यक्रम था, उसमें रेल मंत्री नही आए. जब कोई भी सरकारी कार्यक्रम होता है तो उसमें प्रोटोकॉल के अनुसार स्थानीय मंत्री, सांसद और जन प्रतिनिधि शामिल होते हैं. लेकिन रविवार के कार्यक्रम पूरी तरह से एक पार्टी तक सिमट कर रह गया था. टाटानगर के किसी भी स्थानीय विधायक को नहीं बुलाया गया जबकि बीजेपी के पराजित प्रत्याशी मौजूद रहे. जब गठबंधन की सरकार भी सरकारी कार्यक्रम करती है तो स्थानीय जन प्रतिनिधि को सम्मान के साथ बैनर पोस्टर में नाम लिखा रहता है.