रांची: झारखंड से राज्यसभा की खाली हो रही दो सीटों के लिए 21 मार्च 2024 को मतदान होना है. इस चुनाव के लिए सोमवार 04 मार्च को अधिसूचना जारी होते ही चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
राज्य के सबसे बड़े राजनीतिक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के अनुसार राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से दोनों सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी है. विनोद पांडेय ने बताया कि इसके लिए शीघ्र महागठबंधन के नेताओं की बैठक होगी. विनोद पांडेय ने कहा कि यह सवाल बेमानी है कि सत्ताधारी दलों के पास विधायक के रूप में कितने वोटर हैं. मीडिया को हिमाचल, उत्तर प्रदेश के लिए भी यही सवाल पूछना चाहिए.
एक नजर डालें राज्यसभा चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों परः
राज्यसभा चुनाव के लिए 04 मार्च 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की अंतिम तारीख- 11 मार्च 2024 है. 12 मार्च तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख- 14 मार्च 2024 है. 21 मार्च सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान कराए जाएंगे. इसके बाद शाम 5 बजे से मतों की गिनती होगी. राज्य सभा चुनाव पूरी प्रक्रिया समाप्त करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2024 निर्धारित की गयी है.