झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव 2024: दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में महागठबंधन, शीघ्र होगी सहयोगी दलों की बैठक - झारखंड मुक्ति मोर्चा

JMM preparing for Rajya Sabha elections. राज्यसभा चुनाव की तैयारी में झारखंड मुक्ति मोर्चा जुटी हुई है. महागठबंधन राज्यसभा की दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. इसको लेकर सहयोगी दलों की बैठक शीघ्र होगी.

JMM preparing for Rajya Sabha elections 2024
झारखंड में राज्यसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जेएमएम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 3, 2024, 6:29 PM IST

राज्यसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जानकारी देते जेएमएम केंद्रीय महासचिव

रांची: झारखंड से राज्यसभा की खाली हो रही दो सीटों के लिए 21 मार्च 2024 को मतदान होना है. इस चुनाव के लिए सोमवार 04 मार्च को अधिसूचना जारी होते ही चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

राज्य के सबसे बड़े राजनीतिक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के अनुसार राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से दोनों सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी है. विनोद पांडेय ने बताया कि इसके लिए शीघ्र महागठबंधन के नेताओं की बैठक होगी. विनोद पांडेय ने कहा कि यह सवाल बेमानी है कि सत्ताधारी दलों के पास विधायक के रूप में कितने वोटर हैं. मीडिया को हिमाचल, उत्तर प्रदेश के लिए भी यही सवाल पूछना चाहिए.

एक नजर डालें राज्यसभा चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों परः

राज्यसभा चुनाव के लिए 04 मार्च 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की अंतिम तारीख- 11 मार्च 2024 है. 12 मार्च तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख- 14 मार्च 2024 है. 21 मार्च सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान कराए जाएंगे. इसके बाद शाम 5 बजे से मतों की गिनती होगी. राज्य सभा चुनाव पूरी प्रक्रिया समाप्त करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2024 निर्धारित की गयी है.

भाजपा और कांग्रेस के एक-एक सांसद का कार्यकाल हो रहा पूराः

वर्ष 2024 में झारखंड से दो राज्यसभा की सीट खाली हो रही है. 03 मई 2024 को जो दो राज्य सीटें खाली हो रही उसमें भाजपा के राज्यसभा सांसद समीर उरांव और धीरज प्रसाद साहू की सीट है. समीर उरांव का नाम भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोकसभा उम्मीदवार वाले सूची में है, उन्हें लोहरदगा से उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस के धीरज साहू का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता के परिजनों, रिश्तेदारों के यहां से बड़ी राशि की मिलने के बाद यह उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार नहीं बनाएगी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए तैयारी पूरी, 4 मार्च को चुनाव आयोग करेगा अधिसूचना जारी

इसे भी पढे़ं- झारखंड कांग्रेस पीएसी की बैठक में बनी चुनाव की रणनीति, समाजसेवी दयामनी और पुष्पा हुईं पार्टी में शामिल

इसे भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव 2024: कांग्रेस को जेएमएम से बड़ा दिल दिखाने की उम्मीद, जवाब मिला कि हम भी जीतें तो उच्च सदन में मजबूत होगा गठबंधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details