रांची:इलेक्टोरल बांड्स मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर प्राथमिकी दर्ज होने पर झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा मुखर है. मामले में झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय वित्त मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पद से हटाने की मांग की है.
रांची में प्रेस वार्ता के माध्यम से जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आर्थिक अपराध की आरोपी वित्त मंत्री कैसे प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी पद पर बनी रह सकती हैं. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मामले के बाद स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी का मतलब "भ्रष्ट जनों की पार्टी" है.
निर्मला सीतारमण के भ्रष्टाचार पर सफाई दें बीजेपी
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रांची दौरे के दौरान भी निर्मला सीतारमण ईडी के आरोपी और जेल से बेल पर छूटे विष्णु अग्रवाल के साथ फाइव स्टार होटल में मुलाकात की थी. इतना ही नहीं तब ईडी का फरारी एक आरोपी के साथ भी उनकी तस्वीर सार्वजनिक हुई थी. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर पैसे की उगाही कर उसे भाजपा के फंड में जमा किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.
हरियाणा में भाजपा को जगह तलाशनी पड़ रही
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि भाजपा को हरियाणा में मीटिंग के लिए जगह तलाशनी पड़ रही है. कोई उनकी सुधि नहीं ले रहा है. ऐसे में अपना अपना राज्य छोड़कर हरियाणा की जगह इनके कई राज्यों के मुख्यमंत्री झारखंड आ रहे हैं.
मंईयां सम्मान यात्रा से घबरा गई है भाजपा
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा अभी से ही "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और मंईयां सम्मान यात्रा की सफलता से घबरा गए हैं. यही वजह है कि वह अब ₹2100 महीना देने वाली योजना और तीन चरणों में अपने घोषणा पत्र को जारी करने की बात कर रहे हैं. यह उनकी घबराहट का परिचायक है.
पीएम मोदी के झारखंड दौरे पर कसा तंज
झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री दो अक्टूबर को चुटकुला सुनाने के लिए हजारीबाग आ रहे हैं. उनके चुटकुला सुनने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा उस पर अपनी बात मीडिया के माध्यम से राज्य के जनता के सामने रखेगी.