हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी नेता रविंद्र की हत्या के विरोध में हांसी बंद, सरकार को व्यापारियों का अल्टीमेटम, जल्द गिरफ्तार हो आरोपी, नहीं तो होगा हरियाणा बंद - Traders Protest In Hansi

Traders In Protest Hansi: जेजेपी नेता की हत्या मामले में हरियाणा व्यापार मंडल ने शुक्रवार को हांसी बंद कर प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने कहा कि अगर जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो, व्यापार मंडल हरियाणा बंद करके सड़कों पर उतर कर जोरदार आंदोलन करेगा.

Traders In Protest Hansi
Traders In Protest Hansi (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 12, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 1:29 PM IST

जेजेपी नेता रविंद्र की हत्या के विरोध में हांसी बंद, सरकार को व्यापारियों का अल्टीमेटम (Etv Bharat)

हिसार: हीरो बाइक शोरूम के मालिक और जेजेपी नेता की हत्या मामले में हरियाणा व्यापार मंडल ने हांसी बंद कर प्रदर्शन किया. व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधी हर रोज हरियाणा में तीन से ज्यादा हत्या कर रहे हैं. अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अगर जल्द ही इन पर कार्रवाई नहीं की गई तो, व्यापार मंडल हरियाणा बंद करके सड़कों पर उतर कर जोरदार आंदोलन करेगा.

हिसार में व्यापारियों का प्रदर्शन: बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरह से विफल रही है. अपराधी खुलेआम जेलों में बैठकर फिरौती मांग रहे हैं. आज व्यापारी ना घर पर, ना दुकान पर, ना सड़कों पर सुरक्षित है. रविंद्र सैनी की हत्या मामले में अभी तक शूटरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसके विरोध में व्यापारियों हांसी बंद बुलाया था. इसकी के चलते शुक्रवार को व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया.

आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग: इस दौरान हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने सभी बाजारों में पैदल मार्च किया और राउंड लगाया. व्यापार मंडल ने पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि. पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई और हरियाणा के हर जेल में चेंबर लगाने की मांग की. बता दें कि परिजनों ने अभी शव को लेने से इंकार कर दिया है.

सीएम से मुलाकात करेंगे परिजन: जेजेपी नेता रविंद्र सैनी का शव अभी मोर्चरी हाउस में ही रखा है. परिजनों की मांग है कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते, वो शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. परिजनों से सरकार से आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी की भी गुहार लगाई है. इन्हीं मांगों को लेकर 15 लोगों का प्रतिनिधिमंडल आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात करेगा.

ये भी पढ़ें- जेजेपी नेता की हत्या मामला: सीएम नायब सैनी से मिलेंगे रविंद्र सैनी के परिजन, हांसी बंद के तहत व्यापारियों का प्रदर्शन - JJP leader murder case

ये भी पढ़ें- जेजेपी नेता की हत्या मामला: मृतक रविंद्र सैनी का सुरक्षाकर्मी सस्पेंड, सीएम बोले- कार्रवाई ऐसी करो कि अपराधियों में डर पैदा हो - JJP Leader Ravindra Saini Murder

Last Updated : Jul 12, 2024, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details