हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'बीजेपी से पीछा छुड़ाने और सरकार बनाने का अच्छा अवसर, हुड्डा के कंट्रोल में फैसला करना'- दिग्विजय चौटाला - Digvijay Chautala on Nayab Saini - DIGVIJAY CHAUTALA ON NAYAB SAINI

Digvijay Chautala on Nayab Saini: सोनीपत पहुंचे जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि नायब सैनी सरकार को गिराने का अच्छा अवसर है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने 30 और तीन निर्दलीय विधायक तैयार रखें. दुष्यंत चौटाला के पास 10 विधायक हैं वो पूरी तरह तैयार हैं. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 'हम लिखित में देने को तैयार हैं'.

Digvijay Chautala on Nayab Saini
Digvijay Chautala on Nayab Saini (ईटीवी सोनीपत)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 9, 2024, 4:41 PM IST

Updated : May 9, 2024, 6:32 PM IST

Digvijay Chautala on Nayab Saini (ईटीवी सोनीपत)

सोनीपत:हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को मतदान होगा. लेकिन उससे पहले बीजेपी सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. जिन तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार को समर्थन दिया था, उन्होंने समर्थन वापस ले लिया है और उसी के बाद विपक्षी दल भी एक साथ होते नजर आ रहे हैं. जेजेपी पार्टी के महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यह सरकार बनाने का हमारे सुनहरा मौका है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने 30 और तीन निर्दलीय विधायक तैयार रखें. दुष्यंत चौटाला के पास 10 विधायक हैं वो पूरी तरह तैयार हैं.

'सरकार बनाने का सुनहरा अवसर': सोनीपत में अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील करने के लिए जेजेपी पार्टी के महासचिव दिग्विजय सोनीपत पहुंचे थे. तीन निर्दलीय विधायकों के बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने के भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया था कि जेजेपी लिखित में राज्यपाल को अपना समर्थन दें. दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार बनाने का यह हमारे पास सुनहरा मौका है और हम लिखित में देने को तैयार हैं.

'नायब सैनी की सरकार को गिराना चाहिए': उन्होंने कहा कि हम लिखित में राज्यपाल को सौंप देंगे. अगर ज्यादा समय लगा तो बीजेपी उन तीनों को अपने पक्ष में सेट कर लेगी. आज ही नायब सिंह सैनी की सरकार को गिराया जा सकता है. हुड्डा के पास तीन निर्दलीय विधायक होना एक अच्छी बात है. संवैधानिक तौर पर अल्पतम की सरकार को रहने का हक नहीं है. हरियाणा में लोकसभा चुनाव में जेजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी. जेजेपी के नेताओ का किसानों द्वारा विरोध पर कहा कि वे हमारे लोग है. हम उनको गले लगाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम कटने पर बोली किरण चौधरी- जो स्टार क्वालिटी मुझ में है, वो किसी और में नहीं - Kiran Chaudhary

ये भी पढ़ें:दुष्यंत चौटाला के नहले पर हुड्डा का दहला, नायब सैनी सरकार गिराने के लिए दी ये बड़ी चुनौती - Haryana BJP government Crisis

Last Updated : May 9, 2024, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details