हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में जेजेपी और AAP के गठबंधन की चर्चा, जानें दुष्यंत चौटाला और आम आदमी पार्टी का क्या है स्टैंड - JJP AAP alliance in Haryana - JJP AAP ALLIANCE IN HARYANA

JJP AAP alliance in Haryana: वीरवार को हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जींद में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. आम आदमी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी.

JJP AAP alliance in Haryana
JJP AAP alliance in Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 23, 2024, 8:54 AM IST

Updated : Aug 23, 2024, 9:50 AM IST

हरियाणा में जेजेपी और AAP के गठबंधन की चर्चा, जानें दुष्यंत चौटाला और आम आदमी पार्टी का क्या है स्टैंड (ETV Bharat)

जींद/फतेहाबाद: पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्यसभा सीट पर कांग्रेस ने चुनाव नहीं लड़ा, क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जेल जाने से डर रहे हैं. उनकी बीजेपी के सांठ-गांठ है. कांग्रेस के पास 30 विधायक थे और वो उम्मीदवार मैदान में उतार सकते थे. उन्होंने कहा कि जेजेपी के पास तीन ही विधायक हैं. इसलिए वो फार्म नहीं भर सकते, लेकिन हमने पहले ही ऐलान किया था कि अगर कांग्रेस राज्यसभा में उम्मीदवार उतारे, तो वो साथ देंगे, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा हिम्मत नहीं दिखा पाए. उनको जेल जाने का डर साफ दिख रहा है. इसी घबराहट के चलते उन्होंने राज्यसभा में उम्मीदवार नहीं उतारा.

हरियाणा में जेजेपी आप गठबंधन नहीं: पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को जेजेपी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बातचीत की. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इस बार भी विधानसभा का ताला जजपा की चाबी खोलेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक आम आदमी पार्टी के साथ किसी तरह का कोई गठबंधन नहीं है. वैसे भी आप का गठबंधन कांग्रेस के साथ है, तो जजपा के साथ कैसे होगा.

जल्द जारी होगी जेजेपी उम्मीदवरों की लिस्ट: विधायक रामकरण काला समेत दूसरे विधायकों के जजपा छोड़ कांग्रेस और भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि रामकरण काला के बेटे लोकसभा चुनाव में ही कांग्रेस में शामिल हो गए थे, अब रामकरण हो गए हैं. वहीं कुछ विधायक लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के पक्ष में रैलियां कर रहे थे. वो अब शामिल हो गए. विधानसभा उम्मीदवारों को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक तारीख से पहले पीएसी की बैठक बुला कर प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी.

दुष्यंत चौटाला का सरकार पर निशाना: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा पर फुल स्टॉप लगाने का काम नायब सिंह सैनी ने किया है. खेड़ी मसानिया गांव में जमीन ट्रांसफार्मर होने के बाद पंचायत को 250 करोड़ रुपये मिल गए. हमने जो देश की दूसरी फायर एकेडमी प्रपोज की थी उसका नींव पत्थर भी नहीं रख पाए. जींद के मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू होनी थी. अगस्त में वो भी डायरेक्टर की नियुक्ति नहीं कर पाए. फुट स्टॉप लग गया.

उन्होंने कहा कि ये मुख्यमंत्री नॉन स्टॉप नहीं फुल स्टॉप मुख्यमंत्री है. सिरसा टेंडर हुआ था मेडिकल कॉलेज का. वो टेंडर कैंसिल कर दिया. प्रचार के पोस्टर वो चला रहे हैं. जो काम हमने किए थे. बीरेंद्र सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो कोई पांच प्रोजेक्ट तो गिनवाए. एक-एक गांव के साथ प्रोजेक्ट मैं गिनवा सकता हूं.

आम आदमी पार्टी का दुष्यंत चौटाला पर निशाना: फतेहाबाद में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया और आम आदमी पार्टी के द्वारा डोर टू डोर अभियान जोर-जोर से चलने को लेकर निर्देश दिए. संदीप पाठक ने दुष्यंत चौटाला को नसीहत देते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर भ्रम ना फैलाएं. आम आदमी पार्टी की जननायक जनता पार्टी से गठबंधन को लेकर कोई भी बातचीत नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला चुनाव पर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें- JJP को 2 और विधायकों ने दिया झटका, एक ने छोड़ी पार्टी, दूसरे ने दिया विधानसभा से इस्तीफा, 5 दिन में 5 MLA का रिजाइन - ramniwas surjakhera left jjp

ये भी पढ़ें- उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी करेगी जेजेपी! दुष्यंत चौटाला बोले- युवाओं को देंगे प्राथमिकता, सिरसा में की चुनावी घोषणाएं - Haryana Assembly Election 2024

Last Updated : Aug 23, 2024, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details