जींद:हरियाणा के जींद में ट्रेन हादसा हो गया. खबर है कि दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर नरवाना रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दस साल की बच्ची और महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त नहीं कर पाई है. न ही पुलिस को कोई दस्तावेज मौके से बरामद हुए हैं. रेलवे पुलिस ने दोनों के शवों को नरवाना के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रेलवे पुलिस ने बताया कि 'रविवार को रेलवे पुलिस को ट्रेन हादसे की सूचना मिली थी. नरवाना रेलवे स्टेशन के पास करीब 40 साल की महिला और 10 साल की बच्ची ट्रेन की चपेट में आ गई हैं. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. सूचना के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया. पुलिस को शवों के पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिले, जिससे उनकी पहचान की जा सके'.