फरीदाबाद:जींद यौन शोषण मामले में आज महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया दोनों पक्षों से पूछताछ करेगी. ऐसे में माना जा रहा है कि आज पूछताछ में बड़ी बात निकलकर सामने आएगी. इस मामले ने पिछले कुछ दिनों से हरियाणा पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. इस केस के सामने आने के बाद लगातार महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. रेणु भाटिया आज दोनों पक्षों से पूछताछ करेंगी.
आज होगी पूछताछ: इस केस के सामने आने के बाद से लगातार महिला आयोग की टीम इस पर नजर बनाए हुए है. आज रेणु भाटिया, जिन महिला पुलिसकर्मी ने सीनियर पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाया है, उन महिलाओं से मुलाकात करेंगी. साथ ही सीनियर अफसर से भी पूछताछ करेंगी. सभी को आज महिला आयोग के समक्ष पेश होना है. इससे पहले रेणु भाटिया ने वीडियो कॉल के जरिए जांच अधिकारी आस्था मोदी से बातचीत की. लेकिन अब इस मामले में चेयरपर्सन ने उन सभी पुलिस कर्मियों को बुलाया है, जिन्होंने पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाया है. साथ ही महिला आयोग की टीम ने महिला एसएचओ और डीएसपी को आयोग के समक्ष पेश होने के लिए बुलाया है.
सीनियर अफसर से पहले हो चुकी है पूछताछ: इससे पहले आयोग ने सीनियर पुलिस अधिकारी को पूछताछ के लिए बुलाया था. उस दौरान जांच अधिकारी आस्था मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ी थी. इसके बाद रेणु भाटिया ने पुलिस के सीनियर अधिकारियों को चिट्ठी लिखा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक आरोपी पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर कर दिया जाए. इसके बाद तीनों अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया.