रांची: वैसे तो बसंत पंचमी के बाद से ही सर्दी कम होने लगती है. झारखंज के मौसम पर भी इसका असर आगामी दिनों में दिखाई देने वाला है. मौसम केंद्र रांची ने अपने ताजा मौसम अपडेट में अगले 24 घंटों तक राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव नहीं होने की बात कही है. उसके बाद आगमी दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 02 से 03℃ की बढ़ोतरी की बात कही है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार उसके बाद के दो दिनों में फिर न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 4℃ तक की गिरावट हो सकती है.
बसंत पंचमी के दिन राज्य के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड हुआ है. सोमवार को राज्य भर का सबसे कम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस गुमला जिला में रिकॉर्ड किया गया. जबकि राज्य का अधिकतम तापमान 34.2℃ सरायकेला खरसावां जिले का रहा.
जानें, आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम केंद्र रांची के अनुसार 04-05 फरवरी को सुबह में कोहरा बनने के बाद आंशिक बादल बनने की संभावना है. 04 फरवरी को रांची और आसपास के इलाकों में तापमान 15℃ से 29℃ के बीच रहने की संभावना है. वहीं 06 से 09 फरवरी तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. दिन की शुरुआत कोहरे और धुंध से होगी तत्पश्चात आसमान साफ हो जाने की संभावना है.
एक नजर प्रमुख जिलों में तापमान की स्थिति पर
क्र. | जिला |