झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भगवान राम ने दिए दर्शन, भावुक हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, चंदनक्यारी मंदिर में भाव विह्वल होकर लगाया जयकारा - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

Amar Bauri became emotional. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी मंदिरों में खास आयोजन किए गए. बोकारो के चंदनक्यारी राम मंदिर में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने भी पूजा अर्चना की. इस दौरान वे भावुक भी हो गए.

Amar Bauri became emotional
Amar Bauri became emotional

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2024, 5:40 PM IST

भावुक हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी

रांची/बोकारो: राम सबके हैं, राम सबमें हैं. राम आरंभ है राम ही अंत भी. सदियों से चली आ रही यह परंपरा, अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद फिर से जैसे जीवंत हो गई है. क्या बड़ा, क्या छोटा, क्या अमीर, क्या गरीब सभी एक पंक्ति में आ गये हैं. यह नजारा बोकारो के चंदनक्यारी स्थित राम मंदिर में भी दिखा.

स्थानीय भाजपा विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समाज के लोगों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में रामभजन करते दिखे. जय श्रीराम का उद्घोष करते वक्त भावुक नजर आए. पिछले दिनों वह इसी मंदिर की साफ-सफाई करते नजर आए थे. उन्होंने बताया कि मेरे घर प्रभु राम आए हैं. इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है. अयोध्या धाम में सैकड़ों वर्षों के इंतजार के बाद बाल स्वरूप में उनके विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. मर्यादा पुरुषोत्तम अपने महल में विराजे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे जैसे सनातनी के लिए इससे बड़ा पल और कोई नहीं हो सकता.

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव टेलिकास्ट की व्यवस्था की थी. चंदनक्यारी राम मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. भजन कीर्तन के बीच जैसे ही भगवान राम की मूर्ति स्क्रिन पर दिखी तो पूरा वातावरण जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा. इस दौरान उद्घोष करते वक्त नेता प्रतिपक्ष अपनी खुशी के आंसू नहीं रोक पाए. इस तरह का नजारा ज्यादातर मंदिरों में दिखा. कहीं लोग टीवी पर तो कहीं अपने मोबाइल पर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव अनुष्ठान देखते नजर आए. अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही मंदिरों में प्रसाद वितरण किया जाने लगा. अब लोग शाम के वक्त दीपोत्सव की तैयारी में जुट गये हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details