झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आयुष्मान योजना से इलाज में हो रही परेशानी जल्द होगी दूर, NHM अभियान निदेशक ने की समीक्षा - JHARKHAND NHM DIRECTOR IN DHANBAD

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक अबू इमरान ने धनबाद अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही आयुष्मान योजना की परेशानी दूर होगी.

jharkhand-national-health-mission-director-visit-hospital-in-dhanbad
NHM निदेशक की बैठक (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 30, 2024, 7:41 PM IST

धनबाद:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निदेशक अबू इमरान शनिवार को धनबाद पहुंचे. जहां सिविल सर्जन कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने एनएचएम के तहत जिले में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की और सिविल सर्जन को कई तरह के दिशा निर्देश दिए. साथ ही अस्पताल में लापरवाही को लेकर भी दिशा निर्देश दिए.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत इलाज की सुविधा में जो परेशानी मरीजों को आ रही है, उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा. इसके साथ ही मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब भी उन्होंने दिया. जिसमें एक अस्पताल प्रबंधन ने एनएचएम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसका जवाब देते हुए अभियान निदेशक ने बताया कि उनके आरोपों की उच्चस्तरीय जांच चल रही है. जल्द ही इस पर कार्रवाई देखने को मिलेगी.

मीडिया से बात करते हुए NHM निदेशक (ईटीवी भारत)

इसके अलावा सदर अस्पताल के बेहतर संचालन के लिए आवश्यक संसाधनों को पूरा करने, एनएचएम के तहत सेवा देने वाले चिकित्सकों को वित्तीय अधिकार देने, जिले में सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल में इलाज की सुविधा बहाल होने के साथ-साथ झोला छाप चिकित्सकों एवं क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के नियमों को बगैर पालन किए संचालित निजी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम पर कार्रवाई की उन्होंने बात कही है. साथ ही सिविल सर्जन को इसके लिए निर्देशित किया गया है.

ये भी पढ़ें-धनबाद: अस्पताल के बाहर घंटों पड़ा रहा मरीज, बजरंग दल ने अस्पताल में किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details