रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ संथाल परगना से शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को झामुमो ने षड्यंत्र यात्रा की शुरुआत करार दिया है. रांची में केंद्रीय कैंप कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी की ओर से पश्चिम बंगाल द्वारा सीमा बंद करने पर भी अपनी बात रखी.
झामुमो नेता ने भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी के उस बयान का भी जवाब दिया. जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएम हेमंत सोरेन ने ममता बनर्जी के समक्ष घुटने टेक दिये हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि उनके नेता घुटने टेकने वाले नहीं हैं. यह भाजपा के नेताओं को जान लेना चाहिए अगर घुटने ही टेक देते तो जेल जाने की नौबत नहीं आती.
संथाल में केंद्रीय गृहमंत्री सिर्फ हेमंत का जाप ही करते रहे
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टचार्य ने कहा कि यह सीएम हेमंत सोरेन का ही खौफ है कि पांच पांच मुख्यमंत्री वाली पार्टी भाजपा को बाहर से नेताओं को बुलवाना पड़ रहा है. सुनने में आ रहा है कि आगामी दिनों में एक और मंत्री झारखंड आ रहे हैं. आप पूछते हैं कि मिला क्या तो राज्य की जनता आप से पूछ रही हैं कि आपने हर वर्ष करोड़ों नौकरियों का वादा किया था, मिला क्या? उल्टे कोरोना काल में 20 करोड़ नौकरियां चली गईं.
झामुमो नेता ने कहा कि दरअसल, झारखंड बीजेपी में बाहर से आये घुसपैठियों घुस गए हैं. भाड़े के टट्टू से ये कितने दिन चलेंगे, इसलिए चुनाव में झारखंड की जनता आपकी पार्टी को उल्टा लटका के सीधा कर देगी. बीजेपी के एक-एक नेता को जनता, उल्टा लटका के सीधा कर देगी, इससे संदेश स्पष्ट है कि युवा, महिला, किसान, व्यापारी कोई आपके साथ नहीं है. आपके साथ सिर्फ राजनीतिक दुर्गंध फैलाने वाले लोग हैं. जिसकी सफाई राज्य की जनता की मदद से झामुमो कर देगा.