धनबाद:झारखंड अग्निशमन विभाग अत्याधुनिक संसाधनों से लैस होगा. केंद्र से अग्निशमन विभाग को 147 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं. बहुत जल्द होमगार्ड जवानों की बहाली भी होगी. डीजी होमगार्ड अनिल पाल्टा ने इसके संकेत दिए हैं. डीजी होमगार्ड ने कहा कि जवानों की बहाली के लिए फॉर्म भी लिए जा रहे हैं.
डीजी होमगार्ड अनिल पाल्टा ने धनबाद सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बहुत जल्द होमगार्ड जवानों की बहाली को लेकर तैयारियां जोरों पर है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से यह 15वें वित्त आयोग के राशि मिली है. इसे 31 मार्च 2026 के पहले खर्च किया जाना है. अनिल पाल्टा ने कहा कि मिली राशि से 11 नए फायर स्टेशन, एक राज्य स्तरीय ट्रेनिंग सेंटर और एक राज्य स्तरीय फायर फाइटिंग कंट्रोल रू बनेगा. इसके अलावा फायर ब्रिगेड, छोटे फायर टेंडर और मोटरसाइकिल फायर टेंडर भी खरीदे जाएंगे. साथ ही नए हाईड्रोलिक प्लेटफार्म भी खरीदे जाएंगे.
डीजी होमगार्ड ने बताया कि होम मिनिस्ट्री ने इसे अप्रूव कर दिया है. जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि शहर की तंग गलियों में आग लगने पर तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया जा सके. नए फायर स्टेशन बनने से विभाग को अपने भवन में संचालित किया जा सकेगा. विभाग में कर्मियों के प्रमोशन के बाद अग्निचालकों की कमी का सही आकलन किया जा सकेगा.
धनबाद अग्निशमन विभाग के पास संसाधनों की कमी है. डीजी से मिले इन संकेतों के बाद धनबाद अग्निशमन विभाग भी अब संसाधनों के मामले में अपग्रेड हो सकेगा. हाल ही में धनबाद अग्निशमन विभाग को फोम टेंडर मिले थे. ये फायर टेंडर गैस, शॉर्ट सर्किट, तेल आदि में आग लगने पर उसे बुझाने में तेजी से असर दिखाने में सक्षम हैं. जबकि धनबाद में हाईड्रोलिक प्लेटफार्म नहीं होने से विभाग को ऊंची इमारतों में आग लगने पर आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हाईड्रोलिक प्लेटफार्म एवं अन्य फायर टेंडर मिलने से विभाग का काम आसान होगा. गर्मी शुरू होने से पूर्व इस प्रक्रिया के पूरी होने की उम्मीद है.