चाईबासा: झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि अगले 3 महीने में चाईबासा से नक्सलियों का खात्मा किया जाएगा. इसके लिए बैठक में निर्णय लिया गया है. इस बैठक के लिए शनिवार को झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता, सीआरपीएफ डीजीपी, आईजी चाईबासा टाटा कॉलेज मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे.
जिला समाहरणालय के सभागार नक्सल परिदृश्य से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान बैठक में झारखंड के डीजीपी, सीआरपीएफ के डीजीपी, आईजी, डीआईजी, पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी और विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. इस बैठक में लिए निर्णय को लेकर डीजीपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान को लेकर पूरे राज्य का विश्लेषण किया गया.
जिला समाहरणालय के सभागार में लगभग 3 घंटे तक इन आला अधिकारियों की बैठक हुई. जिसके बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि इससे पूर्व में हुए बैठक में बताया था कि झारखंड राज्य में 95 प्रतिशत नक्सल समस्या खत्म हो चुकी है. शेष बचे 5 प्रतिशत नक्सलियों के खात्मे के लिए सीआरपीएफ डीजीपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ रिव्यू मीटिंग की गई है. उनके मार्गदर्शन में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस साथ ही इंटेलिजेंस एजेंसी के साथ निर्णय कर लिया है कि अगले 3 महीने में नक्सलियों के खात्मे के लिए पूरा जोर लगा देंगे.
डीजीपी ने कहा कि पूरे राज्य की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई है. इस बैठक में बोकारो, गिरिडीह, सरायकेला, खूंटी के आईजी, डीआईजी व एसपी, स्पेशल ब्रांच, आईबी के ऑफिसर और सीआरपीएफ के अधिकारी भी शामिल रहे. इस दौरान पूरे राज्य के सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई है. हम सभी बैठक कर रणनीति बनाई है कि अगले 3 महीने में चाईबासा को नक्सली मुक्त बनाएंगे.