झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस अपनी टीम बनाने के लिए तलाश रही निष्ठावान कार्यकर्ता, बीजेपी ने कसा तंज- झामुमो की पूंछ पकड़ने से कैसे मिलेंगे पार्टी वर्कर - JHARKHAND CONGRESS

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी टीम बनाने के लिए पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं की तलाश है. हालांकि बीजेपी ने इस पर तंज कसा है.

JHARKHAND CONGRESS
झारखंड कांग्रेस दफ्तर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2025, 5:33 PM IST

रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश कहते हैं कि 2025 झारखंड कांग्रेस के लिए संगठन सशक्तिकरण का वर्ष है. इस साल झारखंड के गांव-टोलों तक कांग्रेस संगठन की पहुंच हो जाएगी. हालांकि अभी तक पूर्ण पीसीसी यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन का गठन नहीं हुआ है. इस सवाल का जवाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया है.

केशव महतो कमलेश कहते हैं कि हमारी टीम में वहीं लोग होंगे जिन्होंने पिछले चुनाव में कम से कम अपने बूथ पर कांग्रेस या महागठबंधन के उम्मीदवार को लीड दिलाई हो. उन्होंने कहा कि जो पार्टी का निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता होगा उन्हें पार्टी के प्रदेश कमेटी में मौका दिया जाएगा. कांग्रेस के नीति सिद्धांत में विश्वास रखने वाले और समर्पित कार्यकर्ता को ही झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमेटी में जगह मिलेगी.

कांग्रेस, बीजेपी और झामुमो नेताओं के बयान (ईटीवी भारत)

हालांकि जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस को समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता नहीं मिल रहे हैं, आखिर इतनी देरी के पीछे वजह क्या है? इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहुत ऐसे नेता हैं जो पार्टी के प्रति समर्पित और निष्ठावान रहे हैं. समय आने पर सबका नाम आलाकमान को भेज दिया जाएगा.

झामुमो की पूंछ पकड़कर राजनीति करती है कांग्रेस- झारखंड भाजपा

प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालने के 05 महीने से अधिक बीत जाने के बावजूद अभी तक अपनी टीम नहीं बना सकने वाले अध्यक्ष केशव महतो कमलेश पर बीजेपी ने तंज किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में कार्यकर्ता आधारित संगठन और पार्टी रहेगा तभी तो निष्ठावान कार्यकर्ता मिलेंगे.
राज्य में तो कांग्रेस की राजनीति झामुमो का पूंछ पकड़कर चलती है. ऐसे में संभव है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता की तलाश में मुश्किल हो.

झामुमो ने क्या कहा

झारखंड भाजपा पर अक्सर तीखा प्रहार करने वाले झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि अब सहयोगी दल कांग्रेस पर क्या बोलें. विघटनकारी ताकतों को सत्ता से दूर रखने के लिए हम एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी दल होने के नाते स्वभाविक रूप से भाजपा पर प्रहार करने का हक बनता है लेकिन अब सहयोगी दल पर क्या बोला जाए?

ये भी पढ़ें:

झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, पार्टी के अंदर हो सकता है मतभेद!

रांची पहुंचेंगे गुलाम अहमद मीर, नगर निकाय चुनाव को लेकर बनेगी खास रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details