रांची:जेपीएससी द्वारा रविवार को ली गई सिविल सेवा की कंबाइंड प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक को लेकर चतरा में छात्रों का हंगामा और पेपर लीक के आरोप को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला हो तो इस तरह की ही खबरें आती हैं.बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब तक राज्य में करप्शन नहीं खत्म होगा, तब तक बाकी चीजे ठीक नहीं हो सकती हैं.बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब पैसा लेकर जॉब बांटा जाएगा, तब वही होगा जो वर्तमान में हो रहा है.
बाबूलाल ने की मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग
राज्य के कुल 834 परीक्षा केंद्रों पर जेपीएससी सिविल सर्विस पीटी की परीक्षा हो रही है. दो पालियों में हो रही इस पीटी परीक्षा को लेकर चतरा में परीक्षार्थियों द्वारा यह कहते हुए बवाल काटा गया कि परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. इसी तरह की खबर जामताड़ा से भी मिली है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जेपीएससी पेपर लीक की आ रही खबरों के बाद पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोहराया कि सत्ता से संरक्षित भ्रष्टाचार और अपराध को रोके बिना इस तरह की घटनाओं को नहीं रोका जा सकता.बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब पैसे लेकर नौकरियां दी जाएगी, तो इस तरह की घटनाएं होती रहेगी.
जानिए क्या है पूरा मामला
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा रविवार को आयोजित 11वीं-12वीं और 13 वीं सिविल सर्विस की पीटी परीक्षा देने पहुंचे चतरा के उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचे अभ्यर्थियों ने यह कहते हुए हंगामा किया कि कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक कर दिया. परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्न पत्र लीक करने के आरोप और हंगामे के बाद परीक्षार्थियों को शांत कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. छात्रों का कहना था कि नियम के अनुसार छात्रों के सामने ही प्रश्नपत्र के पैकेट का सील खोलना चाहिए था, लेकिन चतरा के उस सेंटर पर प्रश्न पत्र का सील पहले से खुला था. छात्रों का आरोप है कि जब उन लोगों ने इस मुद्दे को उठाया तो कॉलेज प्रबंधन के लोग उल्टे अभ्यर्थियों के साथ बदतमीजी करने लगे. वहीं मामले में कॉलेज के प्राचार्य धनेश्वर राम ने कहा कि कंट्रोल रूम में परीक्षा अवधि में ही नियमानुसार प्रश्न पत्र को खोला गया है. इस प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है.
युवाओं के भविष्य को बेचने का काम राज्य सरकार ने कियाः अमर कुमार बाउरी
झारखंड के कई जिलों से जेपीएससी के परीक्षा का पेपर लीक की सूचना लगातार सोशल मीडिया, मीडिया के माध्यम से मिल रही है. इससे यब बात निश्चित हो गई है कि इस बार भी जेएसएससी पेपर लीक की तरह जेपीएससी का भी पेपर लीक हुआ है. इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यह काफी दुखद और शर्मनाक घटना है. जेपीएससी के छात्रों के साथ राज्य सरकार ने एक बार फिर गंदा मजाक किया है. जिस तरह से राज्य सरकार आनन-फानन में जेपीएससी की परीक्षा को आयोजित करने की कोशिश कर रही थी इसके पीछे कोई ना कोई षड्यंत्र जरूर रहा होगा.