पलामू:पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने यहां आम लोगो की तरह लाइन में लगकर वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार किया. एसपी रीष्मा रमेशन मेदिनीनगर के सिंचाई विभाग स्थित मतदान केंद्र पर वोटिंग करने पहुंची थी. एसपी ने करीब आधे घंटे तक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और वोटिंग की. पलामू एसपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर यहां के कई मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया है.
ईटीवी भारत संवाददाता नीरज कुमार ने विधानसभा चुनाव के सुरक्षा इंतजाम समेत कई मुद्दों को लेकर पलामू एसपी के साथ विशेष बातचीत की. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि लोकतंत्र की यही खूबसूरती है कि आम हो या खास सभी लोग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं और मतदान करते हैं.
विधानसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने बताया कि पलामू में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि पलामू के आम लोगों से मैं आग्रह करती हूं कि जिन्होंने अभी तक वोटिंग नहीं की है, वह अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान का हिस्सा बनें. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि लोगों को निर्भीक होकर मतदान करना चाहिये क्योंकि इस बार और अधिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
पलामू में बनाई गई 88 क्यूआरटी, दो -दो थानों की निगरानी कर रहे सीनियर अधिकारी
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू में 88 की क्यूआरटी का गठन किया गया है. यह क्यूआरटी टीम बाइक से सभी इलाकों की निगरानी कर रही है. प्रत्येक दो थाना क्षेत्र में एक सीनियर पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है और सीनियर अधिकारी पूरी वोटिंग प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं.