झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: बुलडोजर से योगी आदित्यनाथ का स्वागत, हजारीबाग के बड़कागांव में यूपी सीएम की चुनावी सभा - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024

योगी आदित्यनाथ का स्वागत हजारीबाग के बड़कागांव में अनोखे ढंग से किया जाएगा. उनके स्वागत के लिए एक दर्जन से अधिक बुलडोजर लाए गए हैं.

हजारीबाग की सभा में एक दर्जन बुलडोजर उपस्थित
योगी आदित्यनाथ का स्वागत बुलडोजर करेंगे (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2024, 1:27 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 4:59 PM IST

हजारीबाग: हजारीबाग के बड़का गांव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत अनोखे ढंग से किया जाएगा. यहां एक दर्जन से अधिक बुलडोजर कार्यक्रम स्थल में लगाए गए हैं जो पूरे कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र बिंदु बन गए हैं.

योगी आदित्यनाथ का स्वागत बुलडोजर करेंगे (Etv Bharat)

दरअसल योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा के नाम से भी लोग पुकारते हैं. उन्हें आकर्षित करने के लिए एक दर्जन बुलडोजर कार्यक्रम स्थल के ठीक बगल में लगाए गए हैं. चालक भी कहते हैं कि अगर योगी आए और बुलडोजर का जिक्र ना हो तो कार्यक्रम फीका है.

हजारीबाग का बड़कागांव आज के समय में हॉटसीट के रूप में जाना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की साख दांव पर लगाी हुई है. रोशन लाल चौधरी आजसू से भाजपा का दामन थाम कर यहां चुनावी मैदान में हैं. इस सीट को जीतना भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद जरूरी है. इसीलिए योगी आदित्यनाथ को भी बुलाया गया है ताकि वह स्थानीय लोगों में जोश भर सकें. योगी आदित्यनाथ बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

यहां उनके स्वागत में एक दर्जन से अधिक बुलडोजर लगाए गए हैं ताकि बाबा का ध्यान आकर्षित हो सके. बुलडोजर के चालकों का भी मानना है जहां- जहां योगी जायें वहां-वहां बुलडोजर होना चाहिए.

वहीं भारतीय जनता पार्टी के समर्थक भी कहते हैं कि बाबा हो और बुलडोजर ना हो तो मजा नहीं है. जिस तरह से यूपी में बुलडोजर चला है ठीक उसी तरह झारखंड में भी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बुलडोजर चलना चाहिए. स्थानीय का यह भी कहना है कि एक तरह से यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बडका गांव की जनता की मांग है.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand assembly elections: कोडरमा में गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- अयोध्या तो शुरुआत थी मथुरा बाकी है

Jharkhand Assembly Elections 2024: एक मुख्यमंत्री माचिस लेकर आ रहे हैं! झामुमो ने कसा तंज

Last Updated : Nov 5, 2024, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details