देवघर:झारखंड के कुल 81 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है. चुनाव परिणाम में इंडिया गठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कई जगहों पर जेएमएम को बढ़त है, वहीं एनडीए पीछे है. देवघर में मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों का हुजूम देखने को मिल रहा है, जो प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं, उनकी तरफ से प्रत्याशियों के समर्थक लगातार मतगणना केंद्र के बाहर खुशियां मनाते दिख रहे हैं. प्रत्याशी हफीजुल हसन और सुरेश पासवान के पक्ष में नारे भी लगा रहे हैं.
मतगणना शुरू होने के बाद धीरे-धीरे मतगणना केंद्र पर प्रत्याशी भी पहुंचने लगे हैं. देवघर विधानसभा के राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान ने कहा कि भाजपा वालों ने कभी भी गरीब के लिए काम नहीं किया है. वे लोग सिर्फ बड़े-बड़े लोगों के साथ घूमते हैं. जनता सर्वोपरि है, जिसको चाहे कुर्सी पर बैठा देती है और जिसको चाहे उतार देती है. इस बार देवघर की जनता उन्हें भारी मतों से जीत दिला रही है. वहीं, मधुपुर से झामुमो के प्रत्याशी हफीजुल हसन ने कहा कि शुरुआत के दौर में वह पीछे चल रहे थे, लेकिन धीरे-धीरे वह आगे निकल रहे हैं. हफीजुल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह दस से पंद्रह हजार वोट से जीतेंगे.