झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election: निशिकांत दुबे ने झामुमो पर लगाया हमला करने का आरोप, बोले- हार-जीत को हिन्दू मुस्लिम न बनाए - NISHIKANT DUBEY ACCUSED ON JMM

मधुपुर से नवनिर्वाचित विधायक हफीजुल हसन के समर्थकों पर निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है. हालांकि झामुमो ने इस आरोप को निराधार बताया है.

jharkhand-assembly-election-2024-nishikant-dubey-accused-jmm-attack-bjp-worker-house
घटनास्थल की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2024, 9:07 AM IST

देवघर:विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद जीते हुए प्रत्याशी के कार्यकर्ता जश्न मनाते दिख रहे हैं. इस बीच भाजपा कार्यकर्ता के घर पर हमला होने की खबर सामने आई है. हालांकि झामुमो ने इसे झूठा बताया है. दरअसल, गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर झामुमो पर आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि देवघर जिले के मधुपुर विधानसभा सीट पर परिणाम आने के बाद जेएमएम कार्यकर्ता रैली निकालकर जश्न मना रहे थे. इसी बीच रैली में मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा मधुपुर के मदनकट्टा स्थित संजय गुप्ता नाम के भाजपा कार्यकर्ता के घर पर हमला किया गया.

भाजपा नेता का बयान (ETV BHARAT)

घटना को लेकर मधुपुर के भाजपा प्रत्याशी और स्थानीय नेता गंगा नारायण सिंह ने कहा कि जिस तरह से 24 नवंबर को जश्न मनाने के दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ता संजय गुप्ता के घर पर हंगामा किया, यह निंदनीय है. उन्होंने नवनिर्वाचित विधायक हफीजुल हसन और उनके कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार को झामुमो के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ता संजय गुप्ता के घर पर हमला किया और उनके घर पर लगे भाजपा के झंडे को तोड़ने का प्रयास किया गया.

गंगा नारायण सिंह ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक हफीजुल हसन अपनी ताकत और बल का इस्तेमाल करके मधुपुर की जनता को परेशान करना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह घटना हुई है, इससे स्पष्ट पता चल रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट कर उन्हें तंग करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में करौ थाना के प्रभारी अमर कुमार ने कहा कि थोड़ी देर के लिए माहौल खराब जरूर हुई थी, जिसके चलते थोड़ी देर के लिए सड़क भी जाम कर दिया गया था. मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर शांत कराया गया.

वहीं, सांसद निशिकांत दुबे के प्रतिनिधि अशोक यादव ने कहा कि जिस तरह से घटना हुई है, जिला प्रशासन को त्वरित संज्ञान लेना चाहिए और आरोपी को गिरफ्तार कर उनपर कार्रवाई करनी चाहिए. इस पूरे मामले पर झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि निशिकांत दुबे के द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं. वह सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इस तरह की बातों को लिखते हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई बातें कही थी, जिसका कोई आधार नहीं है. इसलिए उनकी बातों पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है. वह सिर्फ माहौल खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ भी बयानबाजी करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Assembly Elections 2024: भाजपा की सरकार बनी तो देवघर और संथाल की समस्याओं का होगा समाधान- निशिकांत दुबे

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election Results: देवघर को भाजपा मुक्त बनाने में पप्पू यादव का चला जादू! राजद ने कैसे की एंट्री, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details