रांची:एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को रांची के नामकुम अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक राजेश कुमार के चार ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एसीबी को राजेश कुमार द्वारा खरीदी गई कई अचल संपत्तियों के साथ ही कई बैंक खातों की जानकारी मिली है. जिसकी जांच शुरू कर दी गई है.
एक साथ चार ठिकानों पर छापेमारी
झारखंड पुलिस के एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को नामकुम अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक राजेश कुमार के रांची के मोरहाबादी स्थित टैगोर हिल स्थित आवास, गुमला के घाघरा स्थित उनके आवास और बिहार के औरंगाबाद स्थित राजेश कुमार के पैतृक आवास पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एसीबी को राजेश कुमार द्वारा खरीदी गई कई अचल संपत्तियों के साथ ही कई बैंक खातों की जानकारी मिली है. एसीबी अब इन बैंक खातों के लेन-देन की जांच करेगी. बुधवार को छापेमारी के दौरान राजेश कुमार मोरहाबादी स्थित अपने आवास में मौजूद थे. राजेश के पास नामकुम के सीआई का भी प्रभार है.
सीओ मुंशी राम के साथ वसूली में आया था नाम
3 जनवरी 2025 को रांची सदर अंचल के तत्कालीन सीओ मुंशी राम को 37 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया था. मुंशी राम के खिलाफ शिकायत करने वाले ने ही राजेश कुमार के खिलाफ भी शिकायत की थी. जिसके बाद जांच में पता चला कि रांची अंचल में पोस्टिंग के दौरान राजेश कुमार और मुंशी राम मिलकर जमीन के मामलों में भ्रष्टाचार में लिप्त थे. नामकुम अंचल में पोस्टिंग होने के बाद भी राजेश कुमार मुंशी राम के लिए काम करता था. छापेमारी के दौरान मुंशी राम के यहां 11.42 लाख रुपये मिले. ऐसे में उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर अलग से मामला दर्ज होना है. वहीं राजेश कुमार के बारे में अन्य शिकायतें भी एसीबी को मिली थीं. शिकायतों के आधार पर एसीबी ने कार्रवाई की है.