उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में तेज रफ्तार कार ने पति के सामने महिला को कुचला, काफी दूरी तक चलती कार में फंसी महिला की दर्दनाक मौत - JHANSI ROAD ACCIDENT

Jhansi road accident: तेज रफ्तार कार महिला को कुचलते हुए काफी दूरी तक ले गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

ETV BHARAT
कार ने पति के सामने महिला को कुचला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 4:43 PM IST

झांसी: जिले में पति के साथ सड़क पार करते वक्त एक तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचल दिया. कार की जोरदार टक्कर से महिला काफी फिट ऊंचाई तक उछल कर चलती कार में फंसकर काफी दूरी तक रगड़ती रही. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मरने के बाद कार चालक फरार हो गया. पुलिस कार और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है.

कोतवाली क्षेत्र लक्ष्मी गेट अंदर सागर गेट निवासी मृतिका के पति राजू रायकवार ने बताया, कि शुक्रवार शाम वह नवाबाद थाना क्षेत्र मेडिकल रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती रिश्तेदार को देखने गए थे. उसके बाद उनका बेटा नरेश उनकी 55 वर्षीय पत्नी गुड्डो रायकवार को अस्पताल छोड़कर वापस चला गया. रात करीब 9 बजे वह घर वापस जाने के लिए अपनी पत्नी के साथ सड़क पार कर रहे थे, कि अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उनकी पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से उनकी पत्नी पहले तो काफी ऊंचाई तक उछली और फिर उसी कार में फंस गई. कार चालक काफी दूरी तक रगड़ते हुए उसे ले गया. कार चालक ने आगे जाकर कार रोकी और कार को वही छोड़ फरार हो गया.

इसे भी पढ़े-जन्मदिन मनाने निकले युवकों की कार पेड़ से टकराई, 3 दोस्तों की मौत, तीन की हालत गंभीर

राहगीरों की मदद से पत्नी को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे में गुड्डो की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है. हादसे की सूचना पर परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे. गुड्डो के तीन बच्चे हैं. तीनों की शादी हो चुकी है.

नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया, कि घटना उनके क्षेत्र में आने वाली विश्विद्यालय चौकी की है. घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज देखने पर वैगन आर कार दिखाई पड़ी है. कार की और जानकारी के लिए घटना स्थल के आगे और पीछे के सीसीटीवी कैमरा चेक करवाए जा रहे है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़े-भाजपा नेता के पुत्र की BMW कार से कुचलकर युवक की मौत, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details