झांसी: यूपी के झांसी में अपने पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक महिला अपने बेटे और भाई के साथ पुलिस को लेकर प्रेमिका के घर पहुंच गई. वहां काफी देर हंगामा किया. पुलिस ने एफआईआर लिखकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये प्रेम कहानी सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और सहकर्मी महिला जूनियर इंजीनयर (JE) के बीच की है. दोनों के बीच 3 साल से प्रेम कहानी चल रही थी. इस प्रेम कहानी में AE शादीशुदा है, जबकि महिला JE अनमैरिड है.
पत्नी ने पति पर बिना तलाक दिए प्रेमिका के साथ रहने का आरोप लगाते हुए कई गंभीर धाराओं में AE पति और उसकी JE प्रेमिका पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
झांसी के महिला थाने में फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरजीवन नगर निवासी रचना सिंह ने अपने पति सिंचाई विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर (AE) की प्रेम कहानी का भंडाफोड़ कर मुकदमा दर्ज कराया है. रचना सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मेरी शादी 22 अप्रैल 2018 को वाराणसी के करौता गांव निवासी षष्टेश्वर नाथ से हुई थी.
उस समय उसके पति षष्टेश्वर नाथ झांसी सिंचाई विभाग में एई थे. शादी के बाद अगस्त 2020 में हमारा एक बेटा हुआ. बेटा छोटा होने की वजह से वह बेटे को लेकर ससुराल चली गई और सास-ससुर के साथ रहने लगी. अक्टूबर 2020 में एक महिला जेई की झांसी सिंचाई विभाग में नियुक्ति हो गई.
वो मेरे पति के अधीन काम करने लगी. कुछ समय बाद ही दोनों के बीच नजदीयां बढ़ीं जो बाद में गहरी दोस्ती में बदल गई. तब से ही पति उसे इग्नोर करने लगे. जब उसको पति पर कुछ शक हुआ तो नवंबर 2020 में पति के साथ रहने के लिए झांसी आई तो पति ने 15 दिन बाद ही बहाना बनाकर मायके भेज दिया.