उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch: उधार में सिगरेट नहीं दी तो 8 लड़कियों ने मिलकर कर दी दुकानदार की पिटाई, पथराव - girls created ruckus for cigarettes - GIRLS CREATED RUCKUS FOR CIGARETTES

झांसी में उधार पर सिगरेट न देने को लेकर 8 लड़कियों ने पूरे मोहल्ले में कई घंटे उत्पात मचाया. दुकानदार और उसके परिजनों की भी जमकर पिटाई की. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
उधार में सिगरेट न देने पर लड़कियों ने दुकानदार की पिटाई (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 7:38 AM IST

झांसी: जिले में आठ दबंग लड़कियों ने रेस्टोरेंट संचालक को सिगरेट उधार पर न देने से संचालक के परिवार सहित एक गर्भवती महिला कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी. जान बचाते हुए युवक जब घर में घुस गया, तो लड़कियां उसके घर पहुंच गई. पूरी गली में दबंगई दिखाए हुए लड़कियों ने खूब उत्पात मचाया और युवक के घर पर पथराव कर घर के कांच तोड़ दिए. युवक और उसके परिवार ने आरोप लगाया है, कि लड़कियां बार में डांस करती हैं. वह सभी शराब के नशे में थीं.

Watch Video: लड़कियों ने सिरगरेट के लिए दुकानदार को पिटा (video credit- etv bharat)


इसे भी पढ़े-वर्दी की हनक और सत्ता के भौकाल का टकराव; भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे और सिपाही के बीच जमकर हुई गाली-गलौच - Rampur News

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर इलाके में नौ सेना के रिटायर्ड रामचंद्र शुक्ल एक दुकान चलाते हैं और पास में ही उनका घर भी है. उन्होंने बताया, कि शुक्रवार दोपहर 8 लड़कीयां जो, कि मोहल्ले में ही किराए पर रहती है, उनकी दुकान पर आईं और उनसे उधार में सिगरेट की मांग करने लगी. लड़कियों के पहले से ही पैसे बाकी थे. उनहोंने पिछला उधार चुक्ता नहीं किया था, इसलिए दुकानदार ने इस बार उधार देने से मना कर दिया. इस पर लड़कियों ने दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी. मना करने पर दुकानदार को भी चप्पलों से पीटा.

दुकान में काम करने वाली एक गर्भवती महिला कर्मचारी बीच बचाव करने आई, तो लड़कियों ने उसे भी नहीं छोड़ा. गर्भवती महिला कर्मचारी को जमीन पर पटक कर लात घूसों से जमकर पिटाई की. दुकानदार रामचंद्र शुक्ल लड़कियों से जान बचाकर घर में चले गए, तो लड़कियां घर पहुंच गई और पूरी गली में तांडव करते हुए घर पर पथराव किया, घर के कांच तक तोड़ दिए. वही, नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है, कि अभी तक किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई है. तहरीर मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-बनारस की सड़कों पर विदेशी महिला ने फिर मचाया उत्पात, मेंटल हॉस्पिटल से भागी है रूस की महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details