नई दिल्ली: जेईई मेंस सेशन 2023-2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद अब इसके टॉपर्स परीक्षा की तैयारी और सफलता के बारे में अनुभव साझा कर रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली से टॉपर की सूची में शामिल इप्सित मित्तल ने ETV भारत से अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी और कोचिंग के जरिए जेईई मैंस में टॉप रैंक पाने में सफलता हासिल की है. इसके पीछे उनकी एकाग्रता और प्रतिदिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई है.
पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन निवासी इप्सित ने बताया कि उन्होंने मयूर विहार फेज वन स्थित स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की. उनके पिता आदित्य मित्तल का प्रिटिंग प्रेस और कारोबार है. माता पिता के मार्गदर्शन और मोटिवेशन से उन्होंने जेईई मेंस की तैयारी शुरू की थी. इसके लिए उन्होंने मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर को हल किए. साथ ही पिछले कई साल के पेपर्स को भी हल किया.
उन्होंने बताया कि मेरा फोकस सबसे पहले मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के पिछले कई सालों में आए सभी प्रश्नों को हल करने पर था. मुझे तैयारी के दौरान सबसे चुनौतीपूर्ण काम गणित के सवालों को हल करना लगा, क्योंकि यह काफी लंबे होते हैं और इनकी कैलकुलेशन में गलती होने की संभावना रहती है. इस पर फोकस रखने से मुझे फायदा भी हुआ.