कोटा:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) परीक्षा के जनवरी सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार रात को खत्म हो गए. देर रात तक 13 लाख 95 हजार के आसपास कैंडिडेट ने आवेदन किए थे. हालांकि परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या कम रहने वाली है, क्योंकि कई कैंडिडेट्स ऐसे हैं. जिन्होंने आवेदन तो किया है, लेकिन अपनी फीस जमा नहीं की है. इन्हें डमी रजिस्ट्रेशन कहा जा सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जब रजिस्ट्रेशन की छंटनी करेगी, तब इन सबको हटा देगी.
राजीव गांधी नगर में ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग का केंद्र संचालित करने वाले पंकज खंडेलवाल ने बताया कि शुक्रवार देर रात जब तक वे रजिस्ट्रेशन कर रहे थे, तब तक 13 लाख 95 हजार के आसपास रजिस्ट्रेशन का नम्बर आ गया था. यह बीते साल जनवरी सेशन से 1.75 लाख ज्यादा है. साथ ही केवल एक दिन शुक्रवार में यह आवेदन 1 लाख के आसपास हुए हैं.
पढ़ें: जनवरी सेशन में रिकॉर्ड, 13.70 लाख कैंडिडेट्स ने किया रजिस्ट्रेशन, अभी भी डेट एक्सटेंड की मांग
26 व 27 नवंबर को कर सकेंगे करेक्शन:एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ऑनलाइन करेक्शन विंडो 26 और 27 नवंबर को ओपन करेगी. इसमें बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स के ऑनलाइन आवेदन में हुई गलतियां को सुधारा जाएगा. कैंडिडेट 27 नवंबर रात 11:50 बजे तक करेक्शन कर सकेंगे. इसमें क्या करेक्शन होगा और क्या नहीं, इसके लिए भी नोटिफिकेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया है.
तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने भी किए आवेदन:पंकज का कहना था कि बड़ी संख्या में नीट यूजी की तैयारी कर रहे ऐसे जूनियर कैंडिडेट्स ने भी आवेदन किया है, जो परीक्षा नहीं देंगे, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के फॉर्म फिलिंग प्रक्रिया को समझने के लिए आवेदन कर दिया. उनका कहना था कि उन्होंने आवेदन इसलिए किया कि जब उनके फॉर्म फिलिंग होने का नंबर आए, तब उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं आए. इन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन तो करवाया है, लेकिन फीस जमा नहीं की है. उनका कहना था कि तीस से पचास हजार के बीच की संख्या में ऐसे छात्र हैं. इनमें से अधिकांश ने अंतिम दिनों में आकर आवेदन किए हैं.