जेईई मेन 2024 में पलक्ष गोयल रहे जयपुर सिटी टॉपर. जयपुर.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 जनवरी सेशन का परिणाम जारी किया. इसमें जयपुर के होनहार छात्रों का परिणाम भी शानदार रहा. जयपुर के 19 छात्रों ने 99.9 परसेंटाइल स्कोर किया. हालांकि, इनमें भी पलक्ष गोयल 99.996 परसेंटाइल के साथ सिटी टॉपर रहे. फिजिक्स और मैथ में पलक्ष ने पूरे अंक हासिल किए हैं. वहीं, जयपुर के ही पार्थ दिक्षित 99.990 परसेंटाइल के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
ऐसे की तैयारी : सिटी टॉपर पलक्ष ने बताया कि परीक्षा के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. खासकर थ्योरी पर ज्यादा फोकस किया. अब बोर्ड की परीक्षाओं के बाद पूरा फोकस जेईई एडवांस की परीक्षा पर होगा. उन्होंने कहा कि मोबाइल डिस्ट्रैक्ट करने का सबसे बड़ा जरिया है. इस वजह से उसे दूर रखा. सोशल मीडिया पर तो कभी अकाउंट ही नहीं बनाया. बैडमिंटन और शतरंज खेलते थे, लेकिन जेईई मेन की तैयारी में उसे भी छोड़ दिया. यदि ज्यादा पढ़कर थकान होती थी या माइंड फ्रेश करना होता था तो टीवी पर स्पोर्ट्स देख लिया करते थे.
पढ़ें. JEE Mains 2024 : 100 परसेंटाइल के टॉपर्स में देशभर के 23 छात्र, एक भी छात्रा नहीं, राजस्थान के तीन स्टूडेंट
अगला लक्ष्य जेईई एडवांस :उन्होंने कहा कि अब आगामी लक्ष्य जेईई एडवांस का है. इसमें ऑल ओवर इंडिया टॉप 50 में जगह बनाने का टारगेट सेट किया है. उन्होंने बताया कि वो आगे जाकर आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई करते हुए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं. हालांकि, इससे पहले 12वीं बोर्ड की परीक्षा होनी है. फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स पर तो पकड़ है, लेकिन इंग्लिश और पांचवें सब्जेक्ट की तैयारी करते हुए परीक्षा देंगे.
वहीं, सिटी के सेकंड टॉपर पर्व दीक्षित ने बताया कि उन्होंने जेईई मेन के पहले अटेम्प्ट में 277 अंक हासिल करते हुए 99.990 परसेंटाइल स्कोर की. नवीं कक्षा से ही उन्होंने तैयारी शुरू कर दी थी. फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स को फोकस रखते हुए जो डेली टारगेट थे उनको कंप्लीट करने पर फोकस किया. सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेम डिस्ट्रैक्ट करने का सबसे बड़ा माध्यम है, जिससे एग्जाम की प्रिपरेशन के दौरान दूर रहे. उन्होंने बताया कि जब भी तैयारी के दौरान स्ट्रेस होता था तो पेरेंट्स स्ट्रेस बस्टर के रूप में मौजूद रहे, जिनसे रेगुलर बात करते रहते थे.