भोपाल।देश के आईआईटी, ट्रिपल आईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक JEE- Advance 2024 का काउंट डाउन शुरू हो गया है. इसकी परीक्षा 26 तारीख को होगी. इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा में सर्वाधिक 1.91 लाख छात्र शामिल होंगे और IIT की एक सीट के लिए 11 स्टूडेंट्स में कंपटीशन होगा. लेकिन इस टफ कंपटीशन में पास होने के लिए स्टूडेंट को सही शिक्षण और मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी, तभी इसमें सफलता प्राप्त कर सकेंगे.
26 मई को होगी परीक्षा
जेईई-एडवांस्ड 2024 के एग्जाम की डेट आ गई है. जिन छात्रों ने जेईई मेन क्वालिफाई किया है, वे 26 मई को होने वाले जेईई एडवांस्ड की परीक्षा देंगे. इसके लिए प्रवेश पत्र 17 मई को जारी किए जायेंगे. इस बार देश के 23 आईआईटी संस्थानों की 17,385 सीटों के लिए 1 लाख 91 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे. जेईई एडवांस्ड देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक है. जेईई एडवांस्ड का हर बार पैटर्न बदल जाता है, वहीं हर बार इसकी परीक्षा नए आईआईटी संस्थान द्वारा संचालित की जाती है. इस बार की परीक्षा आईआईटी मद्रास करवा रहा है. जो 26 मई को देशभर में आयोजित होगी.
दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
जेईई एडवांस्ड-2024, आईआईटी मद्रास द्वारा 26 मई 2024 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. इस परीक्षा के लिए जरुरी दिशा निर्देश एनटीए की बेवसाइट पर जारी कर दिए गये हैं.
देश के 229 शहरों में होगी परीक्षा