बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'NDA के सभी सहयोगी दलों के उम्मीदवार को जिताने में लगा रहे हैं ताकत'- रामनाथ ठाकुर - Lok Sabha Election 2024

JDU Leader Ramnath Thakur: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवार के प्रचार में लगे हैं. राज्यसभा सांसद और कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने इस बार 400 पार का दावा करते हुए कहा है कि वो लोग सहयोगी दलों के उम्मीदवार को जीताने के लिए भी रणनीति बना रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर
जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 1:11 PM IST

रामनाथ ठाकुर का विपक्ष पर तंज

पटना: लोकसभा चुनाव में जेडीयू के 16 उम्मीदवार मैदान में है. पार्टी के शीर्ष नेता जेडीयू उम्मीदवार के साथ सहयोगी दलों के उम्मीदवार को जीताने के लिए भी रणनीति तैयार कर रहे हैं. जेडीयू के शीर्ष नेताओं की लगातार बैठक भी हो रही है. पार्टी के राज्यसभा सांसद और कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर भी एनडीए के 40 उम्मीदवारों के चुनाव को लेकर बनाई जा रही रणनीति में भागीदार हैं.

नौकरी देने वाली बात पर तेजस्वी को जवाब: रामनाथ ठाकुर ने कहा कि उनका लक्ष्य है जेडीयू के साथ एनडीए के सभी सहयोगी दल के उम्मीदवारों को जीताना और उस पर काम कर रहे हैं. रामनाथ ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री का अभियान भी जल्द शुरू हो रहा है. वहीं तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल में 5 लाख नौकरी देने की बात और चुनाव प्रचार में तेजस्वी की गारंटी का भी पर रामनाथ ठाकुर ने कहा की बोलने में क्या जाता है सबको पता है, बिना मुख्यमंत्री के सिग्नेचर के कुछ नहीं हो सकता है.

"बोलने में कुछ नहीं जाता है लेकिन बिना मुख्यमंत्री के सिग्नेचर के कोई काम नहीं हो सकता है. कैबिनेट में स्वीकृति लेनी पड़ती है, बिना मुख्यमंत्री के सहमति के यह संभव है क्या?"-रामनाथ ठाकुर, राज्यसभा सांसद

इस बार 400 पार किया दावा:मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने पर क्या कोई असर पड़ेगा इस पर राम नाथ ठाकुर का कहना है कि किसी को भी लोकसभा चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. सभी दल को पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ना चाहिए. इस बार बिहार में 40 सीटों का रिजल्ट क्या होगा इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि यह भी कहने की कोई बात है वो लोग 400 के पार जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

बिहार दौरे पर अमित शाह, पालीगंज में रैली को करेंगे संबोधित, जानें BJP के 'चाणक्य' की क्या है रण'नीति'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा , जानिए क्या है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details