पटना: लोकसभा चुनाव में जेडीयू के 16 उम्मीदवार मैदान में है. पार्टी के शीर्ष नेता जेडीयू उम्मीदवार के साथ सहयोगी दलों के उम्मीदवार को जीताने के लिए भी रणनीति तैयार कर रहे हैं. जेडीयू के शीर्ष नेताओं की लगातार बैठक भी हो रही है. पार्टी के राज्यसभा सांसद और कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर भी एनडीए के 40 उम्मीदवारों के चुनाव को लेकर बनाई जा रही रणनीति में भागीदार हैं.
नौकरी देने वाली बात पर तेजस्वी को जवाब: रामनाथ ठाकुर ने कहा कि उनका लक्ष्य है जेडीयू के साथ एनडीए के सभी सहयोगी दल के उम्मीदवारों को जीताना और उस पर काम कर रहे हैं. रामनाथ ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री का अभियान भी जल्द शुरू हो रहा है. वहीं तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल में 5 लाख नौकरी देने की बात और चुनाव प्रचार में तेजस्वी की गारंटी का भी पर रामनाथ ठाकुर ने कहा की बोलने में क्या जाता है सबको पता है, बिना मुख्यमंत्री के सिग्नेचर के कुछ नहीं हो सकता है.
"बोलने में कुछ नहीं जाता है लेकिन बिना मुख्यमंत्री के सिग्नेचर के कोई काम नहीं हो सकता है. कैबिनेट में स्वीकृति लेनी पड़ती है, बिना मुख्यमंत्री के सहमति के यह संभव है क्या?"-रामनाथ ठाकुर, राज्यसभा सांसद