जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन टेस्ट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 23 सितंबर तक बढ़ी तारीख - Navodaya Vidyalaya Admission
Navodaya Vidyalaya Admission बालोद में जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए चयन परीक्षा की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 23 सितम्बर है. 18 जनवरी 2025 को चयन परीक्षा होगी.Navodaya Class 6 admission
जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन टेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
बालोद: जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो इसकी तारीख 23 सितंबर तक है. शिक्षा सत्र 2025-26 में जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 18 जनवरी 2025 को परीक्षा होगी. इस चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तारीख 23 सितंबर तक बढ़ाई गई है.
जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन टेस्ट:जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य साधना अनुपम दलेला ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति भोपाल ने तारीख बढ़ाकर 23 सितम्बर तक कर दी है. ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya.gov.in पर की जा रही है.
नवोदय कक्षा 6 में इनका हो सकता है प्रवेश:शिक्षा सत्र 2024-25 में पढ़ रहे कक्षा 5वीं के छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. ऐसे छात्र छात्राएं, जिनका जन्म 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच हुआ है, वह नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे.
सहायक मार्शल भर्ती परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा की तारीख: छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में सहायक मार्शल भर्ती परीक्षा पदों के लिए लिखित परीक्षा की डेट आ गई है. लिखित परीक्षा 6 अक्टूबर को होगी. यह परीक्षा 6 अक्टूबर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक होगी. रिटन एग्जाम के लिए हॉल टिकट 30 सितंबर 2024 को जारी किया जाएगा.