छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के रास्ते मवेशियों को झारखंड ले जा रहे थे तस्कर, जशपुर में पुलिस ने धर दबोचा - Jashpur Police arrested smugglers - JASHPUR POLICE ARRESTED SMUGGLERS

छत्तीसगढ़ के रास्ते मवेशियों को झारखंड ले जा रहे तस्करों को जशपुर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों वाहन छोड़कर भागने की फिराक में थे.

Jashpur Police arrested smugglers
जशपुर में दो मवेशी तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 4, 2024, 10:39 PM IST

दो मवेशी तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

जशपुर: जशपुर पुलिस ने मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सभी झारखंड में मवेशियों की तस्करी करने जा रहे थे. दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने भारी बारिश में शनिवार रात 11 मवेशियों को तस्करों से बचाया. साथ ही पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है पुलिस को देख कर तस्कर पिकअप को छोड़ कर भागने में लगे थे. इस दौरान पुलिस ने दौड़ाकर एक तस्कर को पकड़ा. वहीं, दूसरा तस्कर नदी में कूद गया था, जिसे पुलिस ने निकाल कर गिरफ्तार किया.

जानिए पूरा मामला: ये पूरा मामला जशपुर जिले के लोदाम थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मवेशी तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है. अब तक तकरीबन 300 मवेशियों को जब्त किया गया है. साथ ही फरार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जानकारी दी कि शनिवार रात को मुखबिर सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ के जशपुर से झारखंड की ओर मवेशियों की तस्करी हो रही है. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया.

"थाना लोदाम के अधिकारी कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके बाद दूसरे आरोपी को भी अरेस्ट किया गया है. जशपुर पुलिस की ओर से पशु तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. तस्करी में जब्त वाहनों की नीलामी शुरू कर दी गई है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है." -शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर

दो आरोपी गिरफ्तार: मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस की टीम घात लगाकर बैठी थी. पुलिस ने पिकअप वाहन और तस्करों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.

दुर्ग की विशेष अदालत का सख्त फैसला, गांजा तस्करों को सुनाई सजा 18 साल की सजा - ganja smuggler
पशु तस्करी पाप है पुलिस हमारा..., इस नारे के साथ जशपुर पुलिस ने निकाला कैटल स्मगलर का जुलूस - Cattle Smugglers Procession
बलरामपुर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में मिली साल की बेशुमार लकड़ियां - Balrampur Forest Team Raid

ABOUT THE AUTHOR

...view details