जशपुर: जशपुर पुलिस ने मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सभी झारखंड में मवेशियों की तस्करी करने जा रहे थे. दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने भारी बारिश में शनिवार रात 11 मवेशियों को तस्करों से बचाया. साथ ही पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है पुलिस को देख कर तस्कर पिकअप को छोड़ कर भागने में लगे थे. इस दौरान पुलिस ने दौड़ाकर एक तस्कर को पकड़ा. वहीं, दूसरा तस्कर नदी में कूद गया था, जिसे पुलिस ने निकाल कर गिरफ्तार किया.
जानिए पूरा मामला: ये पूरा मामला जशपुर जिले के लोदाम थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मवेशी तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है. अब तक तकरीबन 300 मवेशियों को जब्त किया गया है. साथ ही फरार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जानकारी दी कि शनिवार रात को मुखबिर सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ के जशपुर से झारखंड की ओर मवेशियों की तस्करी हो रही है. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया.