जमुई: बिहार में 2 लाख रुपये वाला फर्जी IPS मिथिलेश मांझी एक बार फिर सुर्खियों में है. पुलिस द्वारा पकड़े गए फर्जी आईपीएस मिथिलेश मांझी अब हीरो बनने की राह पर चल पड़ा है. यूट्यूब पर उसकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें वह 'सिंघम' नजर आ रहा है. फिल्म फर्जी आईपीएस के ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
फिल्म 'फर्जी आईपीएस' की :दरअसल, मिथिलेश अब स्क्रीन पर अपनी पहचान बनाने की जुगाड़ में लग गया है. उसकी पहली फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है. फर्जी आईपीएस ने सिकंदरा के हलसी थाना क्षेत्र के धीरा पंचायत के गोवर्धनविघा गांव का रहने वाला है. मिथिलेस मांझी के मां-पिता मजदूरी करते हैं.
4 नवंबर को यूट्यूब पर रिलीज होगी:फिल्म का ट्रेलर को अब तक 76 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि टीजर को 99 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह फिल्म 'फर्जी आईपीएस' चार नवंबर को पूरी तरह से यूट्यूब पर रिलीज होगी. फिल्म का नाम मिथिलेश मांझी की असल जिंदगी का हिस्सा है.
रियल घटना पर बनी फिल्म: रियल लाइफ में मिथिलेश मांझी के साथ जो घटना घटी है, उसे फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है. कैसे एक ठग ने पैसे लेकर मिथिलेश को फर्जी आईपीएस अफसर बना दिया. इस फिल्म में फर्जी आईपीएस गुंडों के साथ लड़ाई भी करता है और इश्क भी लड़ता नजर आ रहा है. लोग मजे लेकर फर्जी आईपीएस के ट्रेलर को देख रहे हैं.