बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Hero बन गया 'फर्जी IPS' मिथिलेश मांझी, 4 नवंबर को यूट्यूब पर फिल्म होगी रिलीज

जमुई का फर्जी आईपीएस 'हीरो' बन गया. यूट्यूब पर मिथिलेश मांझी की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें वह 'सिंघम' नजर आ रहा है.

फर्जी IPS मिथिलेश मांझी
फर्जी IPS मिथिलेश मांझी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

जमुई: बिहार में 2 लाख रुपये वाला फर्जी IPS मिथिलेश मांझी एक बार फिर सुर्खियों में है. पुलिस द्वारा पकड़े गए फर्जी आईपीएस मिथिलेश मांझी अब हीरो बनने की राह पर चल पड़ा है. यूट्यूब पर उसकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें वह 'सिंघम' नजर आ रहा है. फिल्म फर्जी आईपीएस के ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

फिल्म 'फर्जी आईपीएस' की :दरअसल, मिथिलेश अब स्क्रीन पर अपनी पहचान बनाने की जुगाड़ में लग गया है. उसकी पहली फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है. फर्जी आईपीएस ने सिकंदरा के हलसी थाना क्षेत्र के धीरा पंचायत के गोवर्धनविघा गांव का रहने वाला है. मिथिलेस मांझी के मां-पिता मजदूरी करते हैं.

जमुई का फेक आईपीएस (ETV Bharat)

4 नवंबर को यूट्यूब पर रिलीज होगी:फिल्म का ट्रेलर को अब तक 76 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि टीजर को 99 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह फिल्म 'फर्जी आईपीएस' चार नवंबर को पूरी तरह से यूट्यूब पर रिलीज होगी. फिल्म का नाम मिथिलेश मांझी की असल जिंदगी का हिस्सा है.

रियल घटना पर बनी फिल्म: रियल लाइफ में मिथिलेश मांझी के साथ जो घटना घटी है, उसे फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है. कैसे एक ठग ने पैसे लेकर मिथिलेश को फर्जी आईपीएस अफसर बना दिया. इस फिल्म में फर्जी आईपीएस गुंडों के साथ लड़ाई भी करता है और इश्क भी लड़ता नजर आ रहा है. लोग मजे लेकर फर्जी आईपीएस के ट्रेलर को देख रहे हैं.

जमुई का मिथिलेश मांझी (ETV Bharat)

'डॉक्टर बनने वाला अब हीरो बन गया': मिली जानकारी के बचपन से ही मिथलेश मांझी अपने ननिहाल जमुई जिले के ताजपुर गांव में रहता था. कभी कभार अपने घर गोवर्धनविघा जाया करता था. ग्रामीण बताते है की शुरू से ही उलूल-जलूल हरकते करता रहता था. इस बार तो हद ही कर दी. फर्जी आईपीएस बन गया. जब पुलिस ने उठाया तो फेमस हो गया. मिडियाकर्मियों से बातचीत में डॉक्टर बनने की इक्छा जताने लगा और अब हीरो बन गया है.

जमुई में पकड़ाया था फर्जी आईपीएस मिथिलेश मांझी:बिहार के जमुई जिले में पिछले दिनों एक फर्जी आईपीएस पकड़ गया था. जिसका नाम मिथिलेश मांझी था. पुलिस को बताया था कि मनोज सिंह के नाम के एक व्यक्ति ने दो लाख रुपये लेकर उसे आईपीएस बना दिया. इसके लिए ठग ने आईपीएस की वर्दी और पिस्टल भी दी थी. अब मिथिलेश मांझी की शॉर्ट फिल्म आने वाली है, जिसका नाम 'फर्जी आईपीएस' है.

ये भी पढ़ें

शातिर निकला फर्जी आईपीएस मिथिलेश मांझी, झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को किया गुमराह - FAKE IPS CASE

जानें फर्जी IPS की Real कहानी, 2.30 लाख में वर्दी से लेकर पिस्टल देने तक हुई पूरी डील - Jamui Fake IPS

ABOUT THE AUTHOR

...view details