जमशेदपुर: उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुकराडीह एक बार फिर राज्य भर में चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, इस स्कूल के छात्र सायरस कुमार दत्ता ने अपनी सोच पेश करते हुए इमरजेंसी विंडो स्केप लैडर नाम का एक मॉडल बनाया है. यह विंडो एस्केप सीढ़ी ऊंची इमारतों में आग लगने या अन्य आपात स्थिति में लोगों की मदद कर सकती है. इसके इस्तेमाल से जान-माल का कम नुकसान होगा.
इस मॉडल को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है और अब इस मॉडल को भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुना गया है. यह प्रतियोगिता जल्द ही नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी.
डिवाइस बनाने में काफी कम खर्च
छात्र सायरस कुमार दत्ता ने बताया कि इसे बनाने में बहुत कम लागत आती है. उन्होंने बताया कि इस डिवाइस को आपके घर के दरवाजे और खिड़कियों में लगाया जा सकता है. इसे बिल्कुल लोहे की ग्रिल की तरह बनाया गया है. उन्होंने बताया कि विशेष परिस्थिति में इस उपकरण को स्थापित करना काफी फायदेमंद होगा.
इस डिवाइस को बनाने में साइंस टीचर कल्पना भगत ने छात्र सायरस कुमार दत्ता की काफी मदद की. शिक्षिका कल्पना भगत ने बताया कि इसे बनाने में कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा. यह सीढ़ी बस भवन के एक छोर पर खिड़की के स्थान पर लगाई जाएगी, जो आपात स्थिति में आसानी से सीढ़ी का काम करेगी. आपातकालीन स्थिति में परिवार के सदस्य आसानी से उनके नीचे वाली मंजिल पर उतर सकते हैं.