नई दिल्ली : दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया के कई पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ओर से लोकसभा चुनाव की घोषणा किए जाने के कारण प्रवेश परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. अब लोकसभा चुनाव के बाद प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रत्येक वर्ष विभिन्न कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देते हैं.
ये भी पढ़ें: जामिया मिल्लिया में ऑनलाइन और ओपन डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, जानें अंतिम तिथि
इस साल जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की ओर से 25 अप्रैल से 21 मई के बीच आयोजित करने की घोषणा की गई थी. इसके लिए 15 अप्रैल को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तारिख भी निर्धारित की गई थी. अब जामिया मिलिया इस्लामिया की ओर से 26 मार्च को पत्र जारी कर कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के चलते प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है.