उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले- 2014 से पहले देश में फटते थे बम, अब सेना पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारती है - Lok Sabha Election 2024

यूपी के संत कबीर नगर में रविवार को भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में गुंडों और माफियाओं का राज था. अब सुशासन का राज है.

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 9:18 PM IST

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (वीडियो क्रेडिट: ETV Bharat)

संत कबीर नगर:यूपी केजलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में गुंडों माफियाओं का राज था. उत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, तब से यहां सुशासन है.

दरअसल, संत कबीर नगर के मेंहदावल में भाजयुमो के युवा सम्मेलन में रविवार को स्वतंत्र देव सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. यहां उनका भाजयुमो जिलाध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

वहीं, पार्टी के कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, देश और राज्य में 2014 के पहले की स्थिति को आपने देखा होगा. 2014 से पहले बम फटते थे. श्रीनगर में बम फटते थे, ताज होटल, काशी और संसद में बम फटते थे, लेकिन अब पीएम मोदी की सेना पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारती है.

इतना ही नहीं देश के अंदर भूख से लोग मरते थे, लेकिन आज सभी घरों में नलों का कनेक्शन है, शौचालय है, अपना आवास है, बिजली का कनेक्शन है. आयुष्मान का 5 लाख का कार्ड है. सभी लोगों की चिंता मोदी सरकार करती है. राज्य के अंदर 5 बजे के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. आज किसी प्रकार का कोई डर नहीं, पूरे प्रदेश में शांति है. इस दौरान उन्होंने लोगों से प्रवीण निषाद को बड़ी जीत दिलाने की अपील की.

इस दौरान निषाद पार्टी अध्यक्ष तथा कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद, पार्टी प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद, लोकसभा प्रभारी रजनीकांत मणि, लोकसभा संयोजक रामललित चौधरी, विधानसभा प्रभारी अनिरुद्ध निषाद, विधानसभा संयोजक राजेश सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा पुरुषार्थ सिंह, क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा अम्बिकेश दुबे और जिला कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा रामप्रकाश मिश्र मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:स्वतंत्र देव सिंह ने लालू यादव को बताया झूठा, कहा-भाजपा मुसलमानों को दे रही बराबरी का अधिकार - BJP comment on Lalu Yadav

ये भी पढ़ें:स्वतंत्र देव सिंह ने कहा- कांग्रेस में सत्ता का सुख पूरा परिवार उठाता था, मम्मी-पापा नहीं नानी-नाना भी आ जाते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details