राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एशियन यूनिवर्सिटी पुरुष बास्केटबॉल चैंपियनशिप में विकास चौधरी कर रहे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व - Asian University Men Basketball - ASIAN UNIVERSITY MEN BASKETBALL

Vikas Choudhary to Represent India : भारतीय खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स में दमखम दिखाने व ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर जैसलमेर के विकास चौधरी का भारतीय यूनिवर्सिटी टीम में चयन हुआ. अब वे 7वीं एशियन यूनिवर्सिटी पुरुष बास्केटबॉल चैंपियनशिप चाइनीज ताइपे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

Vikas Choudhary to Represent India
जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी का खिलाड़ी विकास चौधरी (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 7:11 AM IST

जैसलमेर : जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी का खिलाड़ी विकास चौधरी 7वीं एशियन यूनिवर्सिटी पुरुष बास्केटबॉल चैंपियनशिप चाइनीज ताइपे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जिला खेल अधिकारी एवं अकादमी प्रभारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी विकास चौधरी की ओर से अखिल भारतीय खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स में दमखम दिखाने व ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर भारतीय यूनिवर्सिटी टीम में चयन हुआ. 31 अगस्त को चाइनिज ताइपे के लिए भारतीय टीम रवाना हुई. यह 7वीं एशियन यूनिवर्सिटी पुरुष बास्केटबॉल चैंपियनशिप चाइनीज ताइपे में 2 सितंबर से 7 सितंबर 2024 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें विकास चौधरी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

6 वर्ष तक जैसलमेर अकादमी में लिया प्रशिक्षण :जिला खेल अधिकारी बिश्नोई ने बताया कि विकास चौधरी 14 वर्ष आयु में वर्ष 2017–18 में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी से जुड़े थे. 6 वर्ष लगातार जैसलमेर अकादमी में रहकर गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर 14 वर्ष आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक, खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक, जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में रजत पदक जीते. इसके साथ ही दो बार स्कूली 19 वर्षीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया और जैसलमेर अकादमी को 10 बार राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अकादमी एवं राज्य का नाम रोशन किया. साथ ही वर्तमान में विकास चौधरी राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर की ओर से सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में संचालित सीनियर बास्केटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. जयपुर सीनियर अकादमी में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के 10 खिलाड़ी रहते हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुके हैं.

पढ़ें.जैसलमेर के खिलाड़ी महेंद्र करेंगे एशियन यूथ हैंडबॉल पुरुष चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व

अकादमी से विकास 7वें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी :राकेश बिश्नोई ने बताया कि जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी का यह सातवां अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी है. इससे पूर्व छह खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अकादमी के खिलाड़ी का भारतीय टीम में चयन होने पर अकादमी के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details