मंडी:लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश में सियासी पारा हाई है. आये दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर अपने तरकश से शब्द वाण छोड़ रहे हैं. बीते दिनों मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर निशाना साधा. जिस पर जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है. जयराम ठाकुर ने कहा, "टेढ़ी उंगली से घी निकालने वाले यह जान लें कि यहां पर लोग भी कम टेढ़े नहीं हैं".
बल्ह विधानसभा क्षेत्र के कंसा मैदान में आयोजित भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन में नता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विक्रमादित्य के बयान पर पलटवार किया. बता दें कि बीते दिन विक्रमादित्य ने जयराम पर निशाना साधा था. विक्रमादित्य ने कहा "जयराम ठाकुर लंगड़ी मारकर हिमाचल में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है. लेकिन मैं भी वीरभद्र सिंह का बेटा हूं. घी सीधी उंगली से नहीं निकले तो उंगली टेढी करना भी जानता हूं".
जिस पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, "प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार को पांच वर्षों के लिए मौका दिया था. लेकिन कांग्रेसियों से खुद ही अपनी सरकार नहीं संभाली जा रही. राज्यसभा की सीट भाजपा ने जीत ली और 6 विधायकों ने कांग्रेस की सरकार को अलविदा कह दिया. प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार है या नहीं. इसी बात की पीड़ा विक्रमादित्य सिंह को सताए जा रही है. सरकार के जाने में भाजपा का कोई रोल नहीं है. सरकार अपनी गलतियों और नाकामियों के कारण गिरने जा रही है".