कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भले ही लोकसभा की चार सीटों पर चुनाव लड़े जाएंगे. लेकिन सियासी लड़ाई का केंद्र मंडी सीट बनी हुई है. जब से बीजेपी ने इस सीट से कंगना रनौत को अपना प्रत्याशी बनाया है. तब से कांग्रेस और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह लगातार कंगना पर हमलावर हैं. इसको लेकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, कंगना को बड़ी बहन बोलकर गाली देने का काम करते हैं. वहीं, कांग्रेस कंगना पर लगातार झूठे आरोप लगा रही है.
ढालपुर पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, "राजनीति में अभी वो समय नहीं आया है, लेकिन कांग्रेस के नेता अभी से ही झूठे आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में जुट गए हैं. जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है. कांग्रेस जो जनता के बीच राजनीति का समीकरण बताया था, अब वो सब समीकरण उनके फेल हो गए हैं. मात्र 15 महीने में ही कांग्रेस सरकार जनता के बीच फेल हो गई है. आज प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. जो विकास के कार्य हुए भी है, उसकी अभी तक ठेकेदारों को पेमेंट नहीं की गई है".