मंडी:पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी सांसद प्रतिभा सिंह और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के बागी विधायकों को उकसाने में प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह की भूमिका अहम थी, लेकिन विधायकों को उकसाने के बाद खुद दोनों ने यू-टर्न ले लिया. यह प्रतिभा और विक्रमादित्य सिंह की भूमिका के बारे में वे कभी बाद में और विस्तार से बात करेंगे".
उन्होंने कहा, "प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने सीएम सुक्खू और अपनी ही सरकार के बारे में जो कुछ कहा, उसी से विधायक आक्रोशित हुए. अब विक्रमादित्य सिंह को पलटू राम के नहीं बल्कि ’’पल पल पलटूराम’’ के नाम से पहचाना जाने लगा है. वो अपने हर बयान से पलट जाते हैं. यदि वो चुनावी मैदान में उतरते हैं तो फिर विस्तार से बातें होंगी".
वहीं, कांग्रेस की तरफ से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के बीफ खाने को लेकर की जा रही टिप्पणियों पर जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "इस विषय पर कंगना पहले ही स्पष्टीकरण दे चुकी हैं. लेकिन कांग्रेस इसका दुष्प्रचार करने में जुटी हुई है. पार्टी ने सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही कंगना को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है, जो कांग्रेस को रास नहीं आ रही है. अगर कांग्रेस इसे इसी तरह मुद्दा बनाती रही तो फिर इसकी चुनाव आयोग में शिकायत की जाएगी".